मेदवेदेव ने जीता एटीपी फाइनल्स का खिताब

Daniil Medvedev

लंदन। विश्व के चौथे नंबर के खिलाड़ी रुस के डेनिल मेदवेदेव ने विश्व के तीसरे नंबर के खिलाड़ी ऑस्ट्रिया के डोमिनिक थिएम को हराकर साल के आखिरी टेनिस टूर्नामेंट एटीपी वर्ल्ड टूर फाइनल्स का खिताब अपने नाम कर लिया। मेदवेदेव ने दो घंटे 43 मिनट तक चले इस खिताबी मुकाबले में थिएम को 4-6, 7-6(2), 6-4 से हराकर पहली बार एटीपी निटो फाइनल्स का खिताब अपने नाम किया। मेदवेदेव थिएम के हाथों पहले सेट में पिछड़ गए थे लेकिन उन्होंने शानदार तरीके से वापसी की और अगले दो सेट अपने नाम कर जीत हासिल की।

मेदवेदेव ने सेमीफाइनल में विश्व के नंबर दो खिलाड़ी स्पेन के राफेल नडाल और यूएस ओपन चैंपियन थिएम ने विश्व के नंबर एक खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविच को हराकर फाइनल में जगह बनायी थी। मेदवेदेव ने थिएम को एकमात्र पिछले साल मॉन्ट्रियल में हराया था। दोनों के बीच आखिरी मुकाबला इस साल के यूएस ओपन में हुआ था जिसमें थिएम ने जीत हासिल की थी लेकिन मेदवेदेव ने इस खिताबी मुकाबले को जीत पिछली हार का बदला चुकता कर लिया।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।