मनोहर सरकार की नाकामियों के कारण हरियाणा में भयावह हालात

कांग्रेस ने किसानों सहित कई मुद्दों को लेकर भाजपा सरकार पर साधा निशाना  (Miss Salja)

हजारों कर्मचारी इस ठंड में धरना देने को मजबूर

चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। हरियाणा कांग्रेस की अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने प्रदेश में बंद हो रहे उद्योग धंधों, हजारों लोगों के बेरोजगार होने, किसानों के गन्ने की खरीद न होने और धान की फसल का भुगतान न होने को लेकर प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने शनिवार को जारी बयान में कहा कि भाजपा सरकार की नाकामियों के कारण आज प्रदेश में भयावह हालात उत्पन्न हो गए हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में पिछले पांच वर्षों में नए उद्योग धंधे लाना तो दूर इन वर्षों में कांग्रेस के शासनकाल में लगाये गये उद्योग धंधे तक बंद हो रहे हैं।

  पूरे प्रदेश से लगातार उद्योगों के बंद होने की खबरें आ रही हैं

  • अर्थिक मंदी के कारण इसी शुक्रवार को फरीदाबाद की मौर्य इंडस्ट्रीज पर ताला लग गया
  •  हजारों कर्मचारी इस ठंड में धरना देने को मजबूर हैं।
  • सरकार की विफल और गलत नीतियों के कारण पूरे प्रदेश में हजारों छोटे-बड़े उद्योगों पर ताला लग चुका है
  •  हजारों लोग बेरोजगार हो गए हैं।
  •  गन्ने तथा धान का दाम का भुगतान न होने का मुद्दा भी उठाते हुए कहा
  •  आज प्रदेश के किसान दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं
  •  सरकार इसके समाधान के लिए कोई कदम नहीं उठा रही है।
  • गन्ने की फसल की खरीद को लेकर किसानों को साजिशन परेशान किया जा रहा है।

पलवल शुगर मिल का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि पलवल शुगर मिल जिसमें चार जिलों के किसान गन्ने की फसल बेचने के लिए आते हैं, वहां पर गन्ने की फसल की खरीद बंद है। उन्होंने कहा कि इस मिल में पलवल, फरीदाबाद, नूंह और गुरुग्राम जिले के किसान अपनी फसल बेचने आते हैं, लेकिन आज किसान दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर है और उन्हें अर्थिक रुप से नुकसान उठाना पड़ रहा है।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।