कपड़ा फैक्ट्री में लगी भीषण आग, लाखों का नुक्सान

Dangerous fire in the textile factory, loss of millions
  • तीन मंजिल पर फैली आग, फैक्ट्री के दो हिस्से गिरकर मलबे में तबदील

  • दमकल विभाग के दो कर्मचारी झुलसे, अस्पताल में दाखिल

लुधियाना (सच कहूँ न्यूज)। लुधियाना के फोकल प्वाइंट फेज पांच स्थित क्लोदिंग कैनवर कपड़ा फैक्ट्री में गुरुवार की देर रात अचानक आग लग गई। आग ने फैक्ट्री की तीनों मंजिलों को अपनी चपेट में ले लिया। फायर कर्मचारी सारी रात आग पर काबू पाने में लगे रहे। सुबह तक फैक्ट्री के दोनों हिस्से गिर कर मलबे में तबदील हो गए थे। फायर ब्रिगेड कर्मचारियों ने सौ से अधिक गाड़ी पानी डालकरकर शुक्रवार दोपहर 12 बजे तक आग पर काबू पाया गया। आग लगने के कारण फैक्ट्री में पड़ा लाखों का कपड़ा और मशीनरी जल कर राख हो गई।

इस हादसे में फायर ब्रिगेड के दो कर्मचारी भी घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए पास के निजी अस्पताल पहुंचाया गया। उनकी पहचान गुरिंदर सिंह और संदीप सिंह के रुप में हुई है। दोनों को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है। आग लगने का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है लेकिन आशंका जताई जा रही है कि आग शार्ट सर्किट की वजह से लगी। गुरुवार की देर रात फैक्ट्री के मालिक घर चले गए। रात में कुछ मजदूर काम कर रहे थे। इसी दौरान फैक्ट्री में अचानक आग लग गई। वहां आग का शोर मचा तो सभी मजदूर बाहर की तरफ भागे। मजदूरों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की लेकिन वह कामयाब नहीं हो सके। देखते ही देखते आग ज्यादा फैल गई और आग ने तीनों मंजिलों को चपेट में ले लिया।

जिला फायर अफसर भूपिंदर सिंह सिद्धू ने बताया कि आग कैसे लगी अभी तक कुछ नहीं कहा जा सकता। आग से काफी नुकसान हुआ है। आग पर कई घंटों बाद काबू पाया गया है। आग लगने का कारण जांच के बाद ही पता चल पाएगा।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें