राज्य स्तरीय डांडिया डांस प्रतियोगिता का शुभारंभ प्रतिभागियों ने दिखाए अपने जौहर

uklana

12 जिलों के 300 प्रतिभागी ले रहे हैं भाग 

उकलाना ( कुलदीप स्वतंत्र)। आॅक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल उकलाना मे द्वितीय हरियाणा राज्य स्तरीय नृत्य प्रतियोगिता का शुभारंभ सिरसा लोकसभा सांसद सुनीता दुग्गल ने दीप प्रज्वलन कर किया। इस अवसर पर हरियाणा डांस आॅगेर्नाइजेशन के अध्यक्ष वीर सिंह आर्य तथा महासचिव हरीश सिराधना ने बताया कि प्रतियोगिता में हरियाणा प्रदेश के 12 जिलों से लगभग 300 प्रतिभागी भाग ले रहे है। सांसद सुनीता दुग्गल ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए आयोजकों को बधाई दी व बच्चों को अपने संबोधन में कहा की पढ़ाई के साथ-साथ नृत्य और कला से जुड़ी विधाओं में बच्चों को अवश्य हिस्सा लेना चाहिए इससे उनका शारिरिक व मानसिक विकास होता है।

uklana-

कार्यक्रम में सांसद सुनीता दुग्गल ने मुख्य अतिथि के रूप में की शिरकत

आॅक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल के चेयरमैन डॉ सतीश भारती ने बताया कि सांस्कृतिक कार्यक्रमों व खेलों में आॅक्सफोर्ड स्कूल हमेशा अग्रणीय स्थान रखता है। प्रधानाचार्य जीवन रत्ता ने बताया कि हरियाणा डांस आगेर्नाइजेशन के साथ मिलकर आॅक्सफोर्ड स्कूल इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए समर्पित है। हरियाणा डांस आगेर्नाइजेशन के प्रेस प्रवक्ता विनय वर्मा ने बताया कि कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व वेयरहाउसेस चेयरमैन श्रीनिवास गोयल ने की। इस कार्यक्रम में निगरानी समिति के चेयरमैन रामफल नैन, नंगथला गांव से बहादुर सिंह, ओम प्रकाश दनौदा मार्केट कमेटी के एक्स वाइस चेयरमैन, पूर्व पार्षद वासुदेव शर्मा, जिला युवा मोर्चा से नरेश धतरवाल, किसान मोर्चा से सुभाष सहारण, भारतीय जनता पार्टी उकलाना के कोषाध्यक्ष आनंद जैन, नगंथला से बीजेपी नेता रोहित, बीजेपी मंडल सचिव मांगे राम विश्नोई, वरिष्ठ समाजसेवी कृष्ण फ्रंट, समाज सेवी मनोज सोनी आदि अनेक माननीय सदस्य उपस्थित थे । कार्यक्रम में कुशल मंच संचालन विनय वर्मा यीशु जांगिड़ व अमित सारथी, सुमन व विजय अग्रवाल ने किया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।