नृत्य में मलका, कविता में रिद्धि व भाषण में अमनदीप कौर रही प्रथम
सरसा (सच कहूँ न्यूज)। शाह सतनाम जी कॉलेज ऑफ एजुकेशन में शैक्षणिक और सांस्कृतिक समिति के सौजन्य से पंडित जवाहरलाल नेहरू के जन्मदिन के उपलक्ष पर महाविद्यालय में बाल दिवस मनाया गया। इस प्रतियोगिता में नृत्य, कविता व भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता एवं विधिवत शुरुआत कॉलेज प्रशासिका डॉ.चरणप्रीत कौर व प्राचार्या डॉ. रजनी बाला के द्वारा कि गयी। मंच का संचालन डॉ. मीनाक्षी के द्वारा किया गया निर्णायक मंडल की भूमिका में डॉ. मोना सिवाच, डॉ. रणजीत सिंह, संदीप सिंह, सुरेश कुमार, हरपाल कौर व गुरजोत कौर ने निभाई। प्रतियोगिता में एमएड, बीएड व डीएलएड के छात्रों ने भाग लिया।
बच्चों को पूरे विश्व में उचित शिक्षा मिले
कॉलेज प्रशासिका ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत में बाल दिवस हर साल 14 नवंबर को मनाया जाता है। बच्चे देश का भविष्य है और यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि उन्हें सही तरह की शिक्षा और स्वस्थ बचपन मिले। बच्चों को पूरे विश्व में उचित शिक्षा मिले। बाल दिवस की शुभकामना देते हुए प्राचार्या डॉ. रजनी बाला ने कहा कि पंडित जवाहरलाल नेहरू ने एक बार कहा था बच्चे एक बगीचे में कलियों की तरह होते हैं और उन्हें सावधानीपूर्वक और प्यार से उनकी देखभाल की जानी चाहिए। क्योंकि वे राष्ट्र का भविष्य और कल के नागरिक हैं।
हरियाणवी गीत गजबण पानी ने चाली पर थिरके विद्यार्थी
छात्रों ने अपनी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देते हुए स्वाति ने पंजाबी नृत्य अग पानियां च हानियां वे लाई रात नू, सैमी ने सिरा ही होऊ,अमनदीप ने मुटियारा पंजाबी, अनु व कशिश ने हरियाणवी गजबण पानी ने चाली पर नृत्य किया। रिद्धि ने अपनी कविता जी करता है फिर से बच्चा हो जाऊं, नीतू ने बचपन ही मेरा बेहतरीन हिस्सा है और योगेश ने आओ हम सब मिलकर बच्चे बन जाए पर अपने विचार रखे। इस अवसर पर सभी स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।
यह रहा परिणाम
- नृत्य में प्रथम स्थान मलका, सांत्वना पुरस्कार हरियाणवी में अनु व कशिश, पंजाबी नृत्य में स्वाति।
- भाषण प्रतियोगिता में प्रथम अमनदीप कौर, सांत्वना पुरस्कार नेहा।
- कविता प्रतियोगिता में प्रथम रिद्धि व सांत्वना पुरस्कार रीतिका।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।