-
थर्ड जनरेशन को भी मिलेगा मौका
जयपुर, सच कहूँ न्यूज। डांस जयपुर डांस सीजन-4 का आगाज हो गया है। सोलो व ग्रुप डांस के इस प्रतिष्ठित मेगा शो के आॅडिशन्स का सिलसिला एक जून से शुरू हो रहा है। अनबिटेबल ग्रुप की ओर से आयोजित किए जा रहे मेगा शो के लिए इस बार देशभर में आडिशन्स लिए जाएंगे। इन आडिशन्स का सिलसिला एक जून को जयपुर से हो रहा है। पहला आडिशन एक जून को 22 गोदाम स्थित अनबिटेबल डांस एकेडमी में होगा।
ह्यडांस जयपुर डांसह्ण शो के संयोजक हिमांशु गुप्ता ने बताया कि सीजन-4 का फिनाले 20 जुलाई को होगा जिसमें सेलिब्रिटी जज कोरियोग्राफर सरोज खान व एवं कोरियोग्राफर व एक्टर विकास सक्सेना होंगे। उन्होंने बताया कि इस बार सोलो व ग्रुप डांस में जूनियर व सीनियर केटेगिरी होगी। जूनियर सोलो डांस के लिए 5 से 13 आयुवर्ग, सीनियर में 14 से 30 वर्ष आयु वर्ग के डांसर्स आवेदन कर सकेंगे।
-
प्रोजेक्ट्स में अपनी प्रतिभा दिखाने का मिलेगा मौका
इसी तरह ग्रुप व युगल डांस ग्रुप में भी जूनियर व सीनियर केटेगिरी होगी। साथ ही इन्हीं सोलो व युगल डांस ग्रुप के लिए ओपन केटेगिरी भी रखी गई है जिसमें 30 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के थर्ड जेनरेशन के प्रतिभागी शामिल हो सकेंगे। विकास सक्सेना ने बताया कि सभी वर्गों में अलग-अलग विनर एण्ड रनरअप का चयन किया जाएगा। चयनित विनर एण्ड रनरअप्स को कैश प्राइज के अलावा अनबिटेबल ग्रुप के अपकमिंग वीडियो प्रोजेक्ट्स में अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा। साथ ही फिनाले के विजेताओं को कोरियोग्राफर व एक्टर विकास सक्सेना की ओर से 15 दिन की वर्कशॉप में डांस व कोरियोग्राफी की बारीकियां नि:शुल्क सिखाई जाएंगी।
वहीं, फिनाले के लिए चयनित प्रतिभागियों को जजेज के मुख्य डांस स्कीपर्स आशीष कुमार, पारस कुमावत व लक्की द्विवेदी ट्रेनिंग देंगे। उन्होंने बताया कि सेमीफिनाले जयपुर में होगा, जिसमें प्रसिद्ध डांस कोरियोग्राफर रीना प्रधान, विन्नी गौतम, दीक्षा यादवेंद्र अनबिटेबल जज पैनल के साथ फिनाले के लिए प्रतिभाओं का चयन करेंगी। ज्ञात रहे डीजेडी सीजन-2 व 3 लिटिल चैम्स के विजेता गौरव श्रवण यहीं से उच्च स्तर का मंच प्राप्त करने के पश्चात सुपर डांसर्स सीजन-3 में अपनी कला का लोहा मनवा रहे हैं।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।