शिवपुरी में कड़ाके की ठंड के चलते फसलों पर जमी ओस की बूंदें

Winter

शिवपुरी, 30 दिसंबर (वार्ता)

मध्यप्रदेश के साथ ही शिवपुरी में भी कड़ाके की सर्दी पड़ रही है, जिसके कारण न्यूनतम तापमान लगातार गिर रहा है, आलम यह है कि जिले के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में फसलों पर ओस की बूंदें जमने लगी है। शिवपुरी का न्यूनतम तापमान 4 डिग्री के आसपास घूम रहा है।

जिले के सुभाषपुरा, घोरावल, सेवड़ा, धोलागढ़, डोंगरी आदि ग्रामीण क्षेत्रों से जिला मुख्यालय पर आए कुछ किसानों ने कल शाम बताया कि अत्याधिक ठंड पड़ने के कारण उनकी फसलों पर ओस की बूंद जमने लगी है तथा पाला पड़ने का खतरा है। शिवपुरी के शहरी क्षेत्र में ठंड से बचने के लिए लोगों द्वारा सूरज ढलते ही आग का सहारा लिया जा रहा है। बुजुर्गों का कहना है कि कई वर्षों के बाद ऐसी ठंड पड़ी है।

 

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो।