हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश में हमीरपुर जिले के विभिन्न क्षेत्रों में कल रात हुई बारिश और आंधी से रबी की खड़ी फसलों को नुकसान पहुंचा है। आज यहां प्राप्त रिपोर्टो के अनुसार क्षेत्र में रविवार और सोमवार की मध्यरात्रि को बारिश से पहले धूल भरी आंधी रबी की खड़ी फसलों तथा पेड़ों के उखड़ने से आम और अन्य फलों की फसलों को नुकसान हुआ है। इस दौरान साइनबोर्ड, बैनर और होर्डिंग्स भी क्षतिग्रस्त हो गए है। रिपोर्टो के अनुसार हमीरपुर शहर में सोमवार की सुबह पानी की आपूर्ति बुरी तरह प्रभावित है। अन्य स्थानों पर भी आंधी के कारण बिजली के खंभे गिरने से बिजली आपूर्ति बाधित हो गई है। क्षेत्र के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है और ठंडी हवाएं चल रही है।
पंजाब व हरियाणा के कुछ हिस्सों में भी तेज आंधी के साथ बारिश हुई है। हालांकि पश्चिमी विक्षोभ के कारण उत्तर में पहाड़ी इलाकों में रुक-रुक कर बारिश और बर्फबारी का सिलसिला बना हुआ है। इसके चलते राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में मौसम एक बार फिर करवट लेने जा रहा है। सोमवार की सुबह दिल्ली-एनसीआर के अधिकांश हिस्सों में अंधेरा छा गया।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।