जैतसर। डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरु संत डॉक्टर गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन प्रेरणा पर चलते हुए साध-संगत 162 मानवता भलाई कार्यों में निरंतर अग्रसर है और बढ़-चढ़कर सेवा कार्यों में जुटी हुई है। इसी के तहत ‘अमर सेवा’ मुहिम के अंतर्गत बुधवार को ब्लॉक जैतसर के गांव कीकरवाली जीहड़ी 77 वर्षीय दलीप सिंह इन्सां का नाम भी शरीरदानियों की सूची में शामिल हो गया। Body Donation
सचखंडवासी की मृत देह सुभारती मेडिकल कॉलेज मेरठ यूपी प्रेषित
उनके पार्थिव शरीर को सुभारती मेडिकल कॉलेज मेरठ, यूपी को दान किया गया। दलीप सिंह इन्सां बुधवार सुबह अपनी सांसारिक यात्रा पूरी कर कुल मालिक सतगुरु के चरणों में सचखंड जा विराजे, जिसके उपरांत परिवार के सदस्यो ने ब्लॉक जैतसर के सेवादारों से संपर्क कर सचखंडवासी की अंतिम ख्वाहिश को पूरा करते हुए उनका मृत शरीर मेडिकल शोध कार्यों के लिए सुभारती मेडिकल कॉलेज मेरठ, यूपी को दान कर दिया। इससे पूर्व सचखंड वासी के आवास से ‘धन-धन सतगुरु तेरा ही आसरा’ का इलाही नारा व अरदास का शब्द बोलकर दलीप सिंह इन्सां का शव फूलों से सजी एंबुलेंस में रखा गया।
इसके बाद उपस्थित शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग के सेवादार बहन-भाइयों ने ‘‘शरीरदानी दलीप सिंह इन्सां अमर रहे’’ के नारे लगाते हुए उनके आवास से नम आंखों से मेडिकल कॉलेज के लिए रुखसत किया। इस मौके पर सचखंडवासी के पत्नी दलीपकौर, पुत्र भोला सिंह, सुखपाल सिंह, राजा सिंह रिछपाल सिंह, पौत्र सोनू, प्रवीण, मना अलावा जैतसर जिम्मेवार 85 मेंबर लालसिंह इन्सां, रणवीर सिंह इन्सां, अरविंद फुटेला इन्सां, सरजीत सिंह इन्सां, ब्लॉक प्रेमी सेवक हरीश इन्सां, राकेश इन्सां सहित उनके सगे संबंधी व ब्लॉक श्रीविजयनगर, जैतसर, 63 जीबी, 4 बीएलडी, सुरतगढ के शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल्फेयर फोर्स विंग के सेवादार भाई-बहन मौजूद रहे।
पोतियों व पुत्रवधुओं ने दिया अर्थी को कंधा | Body Donation
वहीं अंतिम विदाई के समय डेरा सच्चा सौदा की बेटा बेटी एक समान मुहिम का अनुसरण करते हुए सचखंडवासी की पोती ज्योति, पुत्रवधू परमजीत कौर, रानी द्वारा दलीप सिंह इन्सां की अर्थी को कंधा दिया गया। इस पहल को गली व मोहल्लावासियों ने समाज में बदलाव के लिए अनुकरणीय मिसाल बताया।
शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर फोर्स के सेवादारों ने दी शरीरदानी को श्रद्धांजलि
डेरा सच्चा सौदा के ब्लॉक जैतसर के गांव किकरवाली जोहड़ी में बुधवार सुबह दिलीप सिंह ने अपने स्वासों रूपी पूंजी पूर्ण कर सतगुरु के चरणों में सचखंड जा विराजे है, परिवार की तरफ से सुभारती मेडिकल कॉलेज मेरठ यूपी को रिसर्च के लिए देह दान की गांव से विदाई देने के उपरांत जैतसर कस्बे के अरोड वंश पार्क पुरानी धान मंडी मैं मार्केट गांधी चौक से होते हुए डेरा सच्चा सौदा मानवता भलाई केंद्र 5जीबी से देहदानी को शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल्फेयर फोर्स विंग के सेवादारों व साध-संगत ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि देकर रवाना किया। Body Donation
राजस्थान में अब तक इतनी महिलाएं पहुंची विधानसभा