Body Donation: नाथूसरी चौपटा (सच कहूँ/भगत सिंह)। पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां द्वारा चलाई गई मुहिम ‘अमर सेवा मुहिम’ मेडिकल रिसर्च के लिए वरदान साबित हो रही है। इसी कड़ी में खंड नाथूसरी चौपटा के ब्लाक माधोसिंघाना के गांव प्यारनगर(कुताबढ़) में पहला शरीरदान हुआ। Sirsa News
लखनऊ मेडिकल कॉलेज भेजी पार्थिव देह
प्यारनगर निवासी 65 वर्षीय दलबीर सिंह इन्सां पुत्र चंबा राम के निधन के उपरांत उनके परिजनों ने उनके पार्थिव शरीर को मेडिकल रिसर्च के लिए दान किया गया। उनके पार्थिव शरीर को लखनऊ स्थित डॉ. केएनएस मेमोरियल इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस में भिजवाया गया। इस अवसर पर शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर विंग के सेवादार, साध संगत तथा ग्रामीण मौजूद रहे।
85 मैंबर प्यारे लाल इन्सां ने बताया कि प्रेमी दलबीर सिंह मानवता भलाई कार्यों में सदैव अग्रणी रहता था तथा उन्होंने पूज्य गुरुजी के वचनों पर अमल करते हुए जीते जी मरणोंपरांत शरीरदान करने का प्रण लिया हुआ था। शुक्रवार को अचानक हार्ट अटैक के कारण दलबीर सिंह इन्सां के आकस्मिक निधन के उपरांत उनके परिजनों बेटों मनप्रीत सिंह, सुरजीत सिंह, बेटी कृष्णा, पत्नी जंगीर कौर ने उनकी अंतिम इच्छानुसार शरीर दान करने का निर्णय लिया। उनकी अंतिम विदाई के अवसर पर 85 मैंबर प्यारे लाल इन्सां, 15 मैंबर करनैल सिंह इन्सां, प्रेमी सेवक शोभराज, ब्लाक प्रेमी सेवक विजय इन्सां सहित भारी संख्या में साध संगत मौजूद रही।
साध संगत ने ‘धन धन सतगुरु तेरा ही आसरा’ का नारा लगाकर उन्हें अंतिम विदाई दी। विनती का शब्द बोलने के पश्चात उनके पार्थिव शरीर को एंबुलेंस में रखकर अंतिम यात्रा निकाली गई, जिसमें शामिल लोगों ने ‘जब तक सूरज चांद रहेगा, दलबीर सिंह इन्सां तेरा नाम रहेगा’, ‘शरीरदानी दलबीर सिंह इन्सां अमर रहे’ नारों के साथ उन्हें अंतिम विदाई दी। Sirsa News