कैथल में डायरी संचालक और पत्नी पर घर में घुसकर तलवार व गंडासी से हमला, 25 हजार भी लुट ले गये बदमाश

Kaithal News
Kaithal News : कैथल में डायरी संचालक और पत्नी पर घर में घुसकर तलवार व गंडासी से हमला, 25 हजार भी लुट ले गये बदमाश

हमले की पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद | Kaithal News

कैथल (सच कहूं/कुलदीप नैन)। Kaithal Crime News: कैथल में गुंडगर्दी का आलम देखने को मिला है। बदमाशों ने बालाजी कॉलोनी स्थित एक डायरी में घुसकर संचालक व उसकी पत्नी पर तेजधार हथियार से किया हमला कर दिया। यही नहीं, यह पूरी घटना डायरी में लगे सीसीटीवी कैमरों में भी कैद हो गई। हमले की सूचना मिलने के बाद सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। Kaithal News

डायरी संचालक प्रवीन शर्मा ने बताया कि उसकी बालाजी कॉलोनी में दूध की डेयरी है। सोमवार को सुबह के समय वह और उसकी पत्नी सोनिया दुकान पर मौजूद थे। उस समय तीन बदमाश तेजधार हथियार लेकर अचानक से दुकान में आ जाते हैं। तीनों के हाथों में गंडासी और तलवारें थी। दुकान में आते ही उस पर हमला कर दिया। हमले के दौरान उसकी बाजू और टांगों पर कई वार किए गए। उसकी पत्नी बचाव करने के लिए आई तो उस पर भी गंडासी से वार किया गया। उसकी पत्नी के हाथ पर चोट लगी है।

बदमाशों ने जान से मारने की नियत से उस पर हमला किया है। बदमाश उसकी जेब से करीब 25 हजार रुपये भी लेकर गए हैं। अब उसकी मांग है कि इस मामले में हत्या के प्रयास की धाराएं लगाकर कार्रवाई की जाए और जल्द से जल्द बदमाशों को पकड़ा जाए। घायलों को नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। बता दें कि इस घटना के कालोनी के लोगों में भी दहशत का माहौल बना हुआ है। वहीं, इस मामले में डायरी संचालक के समाज और उसकी कॉलोनवासियों से एसपी उपासना से मुलाकात कर आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है।

सीसीटीवी फुटेज जांच रही पुलिस | Kaithal News

इस मामले में सिविल लाइन थाना प्रभारी इंस्पेक्टर शीलावंती ने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। घटना के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। मामले में अरोपी प्रवीण व मंदीप के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें:– Lok Sabha Speaker Election: जानें कैसे चुना जाता हैं लोकसभा स्पीकर, 72 सालों में पहली बार होगा चुनाव, पढ़े क्या है इसका इतिहास

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here