Railway News: दैनिक रेल यात्री सेवा संघ ने सरसा में रेल सुविधाएं बढ़ाने को लिखा रेलमंत्री को पत्र

Sirsa News
Sirsa Railway Station: दैनिक रेल यात्री सेवा संघ ने सरसा में रेल सुविधाएं बढ़ाने को लिखा रेलमंत्री को पत्र

सरसा (सच कहूँ न्यूज)। Indian Railway News: दैनिक रेल यात्री सेवा संघ सरसा ने रेलमंत्री को पत्र भेजकर सरसा में रेल सुविधाएं बढ़ाने की मांग की है। संघ के अध्यक्ष विजय कुमार ने पत्र में लिखा है कि सरसा विभिन्न धार्मिक डेरों, बड़ी अनाज व कपासमंडी, एयर फोर्स हेडक्वार्टर तथा विभिन्न प्रकार की शिक्षण संस्थाओं का गढ़ है जिस कारण बाहर से लोगों का यहां आना-जाना बना रहता है परंतु रेल सुविधाएं कम होने के कारण लोगों को बसों द्वारा या अन्य साधनों द्वारा सरसा तक आना पड़ता है। पत्र के माध्यम से मांग की गई हैं कि गाड़ी संख्या नंबर 14725/14726 जोकि भिवानी से मथुरा जंक्शन व मथुरा जंक्शन से भिवानी के लिए आती है। Sirsa News

यह सारी रात भिवानी जंक्शन पर ही खड़ी रहती है, इस गाड़ी को सरसा तक बढ़ाया जाए, बेलूर घाट से बठिंडा आने वाली फरक्का एक्सप्रेस जो कि सप्ताह में चार दिन चलती है उसे पूरे सप्ताह चलाते हुए नई दिल्ली से वाया महम, रोहतक, हांसी, हिसार व सरसा होते हुए बठिंडा तक चलाया जाए। इसी प्रकार कैफियत एक्सप्रेस जो की आजमगढ़ से पुरानी दिल्ली व पुरानी दिल्ली से आजमगढ़ प्रतिदिन चलती है उसे महम, रोहतक, हांसी, हिसार, सरसा होते हुए बठिंडा तक बढ़ाया जाए ताकि यहां के निवासी भी अयोध्या धाम के दर्शन कर सकें। फिरोजपुर कैंट से मुंबई जाने वाली 12138/12137 गाड़ी पंजाब मेल जोकि प्रतिदिन चलती है उसे सप्ताह में दो दिन वाया बठिंडा सरसा, हिसार, जाखल होते हुए दिल्ली से मुंबई की तरफ निकला जाए। Sirsa News

वहीं गाड़ी संख्या 54562/54563 जो कि बठिंडा से फिरोजपुर से बठिंडा प्रतिदिन पैसेंजर गाड़ी चलती है उसे सरसा तक बढ़ाया जाए। गाड़ी संख्या नंबर 15910/15909 जोकि लालगढ़ से डिब्रूगढ़ वाया दिल्ली चलती है उसे सप्ताह में 2 दिन वाया बठिंडा सरसा हिसार होते हुए दिल्ली किया जाए। कालिंदी एक्सप्रेस 14117/14118 जोकि प्रयागराज से चलकर भिवानी तक आती है उसे सरसा तक बढ़ाने की कृपा की जाए। प्लेटफार्म नंबर 2 के साथ एक नई लाइन डालकर प्लेटफार्म को तीन व दो के लिए प्रयोग किया जा सकता है। एक नई लाइन बिछाने की सरसा स्टेशन पर व्यवस्था की जाए। Sirsa News

यह भी पढ़ें:– Anganwadi Holidays: सरकार ने आंगनवाड़ी केंद्रों की छुट्टियां बढ़ाई

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here