दो बुलेट बाइकों के काटे 55500 रुपए का चालान, किया इंपाउड
Traffic Police Challans: डबवाली, गुरसाहिब इन्सां। डबवाली यातायात पुलिस Dabwali Traffic Police ने वाहनें की चैकिंग अभियन के दौरान यातायात नियमों की अवहेलना करने वाले 63 वाहन चालकों के चालान किए। यातायात थाना प्रभारी निरीक्षक प्रताप सिंह ने बताया कि चालकों द्वारा मोटर वाहन अधिनियम का पालन न करने वाले ट्रिपल राइडिंग, बिना हेलमेट, लाइन चेंज, रॉन्ग पार्किंग, बिना सीट बेल्ट, बिना नंबर प्लेट, बिना पैटर्न नंबर प्लेट के चलते 63 वाहन चालकों के चालान किए गए है। Dabwali News
उन्होंने बताय कि दो बुलेट बाइक पर साइलेंसर से पटाखे चलाने व अन्य धाराओं के तहत एक बुलेट का 22000 का चालान व दूसरे का नाका लोहगढ़ पर चैकिंग के दौरान 33,500 का चालान कर इंपाउड किया गया है। उन्होंने बताया कि भविष्य में किसी भी वाहन चालक को नियमों का पालन न करने पर सख्ती से निपटा जाएगा और मोटर वाहन अधिनियम के तहत नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। Dabwali News
Sirsa Crime: ट्रक चालक से लूट की वारदात सुलझी, महिला सहित चार काबू