किया शरीरदान, लखनऊ मेडिकल कॉलेज भेजा पार्थिव शरीर
Body Donation: डबवाली ((सच कहूँ/गुरसाहब इन्सां)। पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां द्वारा मानवता की सेवा के लिए चलाए जा रहे 167 मानवता भलाई कार्य अपने आप में अनूठे हैं। इन्हीं में से एक ‘अमर सेवा’ मुहिम चिकित्सा जगत के लिए वरदान साबित हो रही है। इस मुहिम के तहत डेरा सच्चा सौदा के श्रद्धालुओं ने यह प्रण लिया हुआ है कि उनके मरने के उपरांत उनके पार्थिव शरीर को जलाने अथवा दफनाने की बजाय मेडिकल रिसर्च के लिए मेडिकल कॉलेज को दान कर दिया जाए ताकि पार्थिव शरीर पर मेडिकल छात्र शोध कर सके। Sirsa News
चिकित्सा जगत के लिए वरदान साबित हो रही है ‘अमर सेवा’ मुहिम
इसी कड़ी में एकता कालोनी निवासी बलवंत सिंह इन्सां (79 वर्षीय) के मरणोंपरांत उनके परिजनों ने उनकी अंतिम इच्छानुसार उनके पार्थिव शरीर को मेडिकल शोध कार्यों के लिए दान किया। उनके पार्थिव शरीर को सरस्वती मेडिकल कॉलेज, लखनऊ (यूपी)भेजा गया। बलवंत सिंह इन्सां को अंतिम विदाई देने के लिए उनके परिजनों, रिश्तेदारों के अलावा ब्लाक के जिम्मेवारों व शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर कमेटी के सेवादार पहुंचे और नम आंखों से विदाई दी।
बेटियों ने दिया अर्थी को कंधा | Sirsa News
बलवंत सिंह इन्सां की बेटियों परमजीत कौर इन्सां, जसबीर कौर इन्सां, कर्मजीत कौर इन्सां, सिमरन इन्सां, बेटा हर्ष इन्सां ने उनकी अर्थी को कंधा दिया। बेटियों ने कंधा देकर पूज्य गुरुजी की शिक्षा बेटा बेटी एक समान का संदेश दिया। शरीरदानी बलवंत सिंह इन्सां की अंतिम विदाई के दौरान फूलों से सजी एंबुलेंस में उनके पार्थिव शरीर को उनके निवास से लेकर रामनगर कालोनी रोड तक यात्रा निकाली गई। साध संगत ने ‘शरीरदानी बलवंत सिंह इन्सां अमर रहे’, ‘जब तक सूरज चांद रहेगा बलवंत सिंह इन्सां तेरा नाम रहेगा’ इत्यादि नारे लगाकर वातावरण को गूंजायमान कर दिया।
डेरा के अनथक सेवादार थे बलवंत सिंह इन्सां
बलवंत सिंह इन्सां के परिजनों ने बताया कि बलवंत सिंह इन्सां ने वर्ष 1964 में पूजनीय परम पिता शाह सतनाम जी महाराज से गुरुमंत्र लिया था। वे डेरे के अनथक सेवादार थे और पूरे परिवार व रिश्तेदारों को डेरा सच्चा सौदा से और सेवा कार्यों से जोड़ा। स्थानीय लोगों ने भी बलवंत सिंह इन्सां के शरीरदान करने को बेमिसाल बताते हुए कहा कि धन्य है ऐसे सेवादार जो जीते जी तो मानवता की सेवा करते ही हैं मरने के बाद भी इनका शरीर सेवा के काम आता है।
ये रहे मौजूद
इस मौके पर उनकी पत्नी सुखदेव कौर, दामाद सुरजीत इन्सां, गुरजंट इन्सां, सतनाम इन्सां, दोहते सिमरनदीप इन्सां साउंड समिति डबवाली ब्लाक, प्रेमी सेवक गोबिंद इन्सां, 85 मैंबर गगनदीप इन्सां, रूपा इन्सां, जितेंद्र वीर इन्सां, 85 मैंबर शीला इन्सां, शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर कमेटी के सेवादार प्यारे लाल सेठी, तरसेम इन्सां, सत भूषण ग्रोवर, नीटा इन्सां, सुखविंद्र इन्सां, गुरजीत इन्सां, दीन दयाल इन्सां, सुभाष सेठी, डा. अशोक इन्सां, नीतू इन्सां, निर्मला इन्सां, कांता, सपना, कर्मजीत कौर, गीता, प्रेमी सेवक राधा इन्सां, पंडाल समिति के इकबाल इन्सां, जगरूप छायावान समिति टेलर सहित अनेक गणमान्य जन मौजूद रहे। Sirsa News
बेटी के स्टाफ नर्स प्रमोट होने की खुशी में परिजनों ने 61 अति जरूरतमन्दों को बांटे बूट