Farmers Protest: तमाम दावों के बाद भी किसानों को नहीं मिल रही डीएपी खाद
सरसा (सच कहूँ/सुनील वर्मा)। विभाग के लाख दावों के बावजूद किसानों को खाद की उपलब्धता नहीं हो रही है, जिससे उनमें आक्रोश फैल रहा है। मंगलवार को सरसा स्थित नेहरू पार्क में डीएपी खाद लेने के लिए पहुंचे किसानों को विभागीय अधिकारियों ने जब डीएपी रैक नहीं आने की सूचना दी तो वे बिफर गए और नेहरू पार्क से निकलकर आक्रोशित किसानों ने डबवाली रोड पर बैठकर जाम लगा दिया। किसानों ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए डीएपी खाद उपलब्ध होने पर ही जाम खोलने की चेतावनी दी। Sirsa News
किसानों के प्रदर्शन की सूचना पाकर कृषि विभाग के गुणवत्ता निरीक्षक डा. अमित कुमार, उप पुलिस अधीक्षक आदर्शदीप, शहर थाना प्रभारी सत्यवान, सिविल लाइन थाना प्रभारी दिनकर यादव भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और किसानों को जाम खोलने के लिए कहा। करीब डेढ़ घंटे बाद किसानों ने शुक्रवार को पहुंचने वाले डीएपी रैक के वितरण में उनकी प्राथमिकता निर्धारित होने के आश्वासन मिलने पर जाम खोला। जाम के दौरान वाहन चालकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा और मार्ग के दोनों तरफ वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गई। जाम खुलने के पश्चात लोगों ने राहत की सांस ली।
नहीं मिली डीएपी तो नहीं हो पाएगी गेहूँ-सरसों की बिजाई | Sirsa News
धरनारत किसान चामल निवासी हनीश कुमार, पंजुआना के दिनेश कुमार, मनोज कुमार चामल, सतीश कुमार नेजियाखेड़ा, गुरदेव सिंह झोरड?ाली ने बताया कि मंगलवार को किसान अल सुबह तीन बजे नेहरू पार्क में डीएपी खाद के टोकन लेने के लिए आने शुरू हो गए। किसानों को कहा गया था कि उन्हें 10 बजे कृषि विभाग के अधिकारी खाद के लिए टोकन देंगे। लेकिन साढ़े नौ बजे विभाग की ओर से उन्हें बताया कि डीएपी की खाद मंगलवार को नहीं शुक्रवार को सरसा पहुंचेगी।
जबकि आज साढ़े 13 सौ एमटी ट्रिपल सुपर फास्फेट का वितरण किया जाना है। किसान डीएपी लेने की जिद पर अड़ गए और गुस्साते हुए 11 बजे डबवाली रोड पर जाम लगा दिया। किसानों ने कहा कि अब सरसों व गेहूं की बिजाई का पीक समय चल रहा है और उन्होंने इन फसलों की बुवाई करने के लिए भूमि की सिंचाई भी कर रखी है, लेकिन अगर अब उन्हें डीएपी खाद नहीं मिली तो वे गेहूं व सरसों की बिजाई नहीं कर पाएंगे। किसानों ने कहा कि उन्हें बिजाई के लिए दोबारा से भूमि की सिंचाई करनी होगी, जिससे उन्हें आर्थिक नुकसान के साथ-साथ फसल के उत्पादन पर भी असर पड़ेगा।
1350 टीएसपी वितरण के लिए पहुंची, शुक्रवार तक आएगी डीएपी
जिला में वितरण के लिए 1350 एमटी ट्रिपल सुपर फास्फेट मंगलवार को सरसा पहुंची है जिसे 20 पैक्स व 11 सोसायटी सहित सरसा के कृभको सेंटर व सेल पाइंट पर वितरण के लिए भेजा गया है। कृषि विभाग के क्वालिटी कंट्रोल आफिसर अमित कुमार ने बताया कि मंगलवार को भी 350 किसानों की सूची तैयार की गई है जो डीएपी लेने के लिए पहुंचे है। शुक्रवार तक डीएपी का रैक पहुंचना संभावित है।
यह रैक सरसा व फतेहाबाद जिला के लिए होगा। उक्त रैक के पहुंचने पर मंगलवार को लिस्ट में दर्ज किसानों को नंबरवाइज डीएपी वितरण में प्राथमिकता दी जाएगी। मंगलवार को टीएसपी का वितरण किया गया है। किसान टीएसपी को भी डीएपी के विकल्प के तौर पर उपयोग कर सकते है। इसमें भी डीएपी की तरह 46 प्रतिशत फास्फोरस शामिल है जो कि खेती के लिए आवश्यक है।
खारियां निवासी किसान कुलदीप कुमार ने बताया कि वह पिछले तीन-चार दिन से लगातार डीएपी खाद के लिए लाइन में लग रहे है। उन्हें अभी तक एक भी बैग खाद का नहीं मिला है। जिससे उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि आज सुबह तीन बजे उसका भाई खाद के लिए लाइन में लगा था और अब वह आया है,लेकिन खाद नहीं मिली है। समय पर अगर खाद नहीं मिली तो आगे कोई फायदा नहीं। उन्होंने कृषि विभाग पर ब्लैक में खाद बेचने के आरोप लगाते हुए कहा कि पिछले दो महीने से खाद आ रही है, लेकिन किसानों को मिल नहीं रही। खाद फिर जा कहां रहीं है, समझ से परें है। DAP Fertilizer Distribution Case
आरोप: अभी तक एक गट्टा भी खाद का नहीं मिला | Sirsa News
चामल निवासी हनीश कुमार ने बताया कि वह कल भी डीएपी खाद के लिए मंडी में आए थे, लेकिन उन्हें कल टोकन नहीं मिले। इसलिए आज वह सुबह तीन बजे खाद लेने के लिए आए तो विभाग ने लिस्ट में उनका नाम लिख लिया, लेकिन दस बजे उन्हें बोल दिया गया कि आज डीएपी खाद नहीं मिलेगी। किसान ने कहा कि उन्हें सुबह ही बता देते तो उनका समय बर्बाद नहीं होता। किसान ने कहा कि उनका रिकॉर्ड चैक कर लो उन्हें अभी तक एक गट्टा भी खाद का नहीं मिला है।
पंजुआना निवासी दिनेश कुमार ने कहा कि वह सुबह 4 बजे लाइन में लगा था, लेकिन विभाग के अधिकारियों ने उन्हें 11 बजे खाद नहीं होने की बात कह दी। उन्होंने कहा कि बिजाई का समय चल रहा है, उनके पास खाद नहीं है। जिस कारण उन्हें परेशानी हो रही है। Sirsa News
Disabled Scholarship Scheme: दिव्यांगजनों के लिए सुनहरी मौका! जल्दी करें आवेदन