आॅफिसर हो या पी. ए., सभी का इतना बढ़ गया डीए
नई दिल्ली। DA Hike News June 2023: केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए एक खुशखबरी है। बता दें कि केंद्र सरकार और केंद्रीय स्वायत्त निकायों के ऐसे कर्मचारी जो 5वें वेतन आयोग (5th Pay Commission) के अनुसार वेतन प्राप्त कर रहे हैं उनके लिए सरकार ने डीए में जबरदस्त वृद्धि की है। ऐसे कर्मचारियों के लिए डीए में 16% का बंपर इजाफा किया गया है। ऐसे कर्मचारियों की डीए (DA) की दर फिलहाल मूल वेतन का 396% थी। बदलाव के बाद अब डीए को बढ़ाकर मूल वेतन का 412 प्रतिशत कर दिया गया है।
नया डीए 1 जनवरी 2023 से लागू | DA Hike News
वर्णनीय है कि सरकार की तरफ से जो ये बदलाव किया गया है वो 1 जनवरी 2023 से लागू होगा। यानी केंद्रीय कर्मचारियों को जून की सैलरी के साथ छह महीने का एरियर मिलेगा। वित्त मंत्रालय के व्यय विभाग की तरफ से कहा गया कि केंद्र सरकार और केंद्रीय स्वायत्त निकायों के कर्मचारियों के संबंध में महंगाई भत्ते की दर, 5वें केंद्रीय वेतन आयोग के अनुसार मौजूदा 396% से बढ़कार 412% करने का फैसला किया गया। DA Hike News
इससे पहले अप्रैल 2023 में, केंद्र और केंद्रीय स्वायत्त निकायों के कर्मचारियों के लिए छठे वेतन आयोग के तहत डीए की दर को 212% से बढ़ाकर 221% किया गया था। आपको बता दें कि 7वें वेतन आयोग के तहत वेतन पाने वाले कर्मचारियों को केंद्र सरकार की तरफ से फिलहाल मूल वेतन का 42 प्रतिशत महंगाई भत्ता दिया जा रहा है। 7वें वेतन आयोग के तहत के तहत इससे पहले 4 प्रतिशत का इजाफा किया गया था, जो बढ़कर 42 प्रतिशत हो गया था। इस वृद्धि को 1 जनवरी 2023 से लागू किया गया था। अब केंद्र सरकार की तरफ से अगले महंगाई भत्ते का ऐलान सितंबर में अक्तूबर में किया जाना है। DA Hike News
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस बार भी महंगाई भत्ते में 4 प्रतिशत का इजाफा होने की उम्मीद की जा रही है। जिससे मूल वेतन का 46 प्रतिशत तक होने की उम्मीद जताई जा रही है। अक्तूबर में होने वाले महंगाई भत्ते के ऐलान को 1 जुलाई से लागू किया जाएगा। इस तरह कर्मचारियों को तीन से चार महीने का एरियर भी मिलेगा। DA Hike News
आगे आपको बताते हैं कि बढ़े हुए इस महंगाई भत्ते को लेकर कुछ दिशा-निर्देश भी जारी किए गए हैं, जिसको मानना कर्मचारियों के लिए बहुत ही जरूरी है। 50 पैसे और उससे अधिक के अंशु के लिए डीए के भुगतान को अगले उच्चतर रुपए में पूर्णांकित किया जा सकता है। वहीं 50 पैसे से कम के अंशों को छोड़ा जा सकता है। यह दरें सीडीए कर्मचारियों के मामले में लागू है, जिनका वेतन डीपीओ की कार्यालय ज्ञापन 14 अक्टूबर 2008 1 जनवरी 2006 से संशोधित किया गया है। इस आदेश में भारत सरकार की सभी प्रशासनिक मंत्रालयों से अनुरोध किया गया है कि इसे अपने प्रशासनिक नियंत्रणधीन केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों के संज्ञान में लाएं ताकि वे अपने स्तर पर आवश्यक कार्रवाई कर सकें। DA Hike News