D.El.Ed Exam Admit Card: भिवानी (सच कहूँ न्यूज)। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा संचालित करवाई जाने वाली डीएलएड की रि-अपीयर व मर्सी चांस की परीक्षा के प्रवेश-पत्र वीरवार से लाइव कर दिए गए हैं। सभी संस्थान के प्राचार्य या मुखिया संस्था की लॉग इन आईडी से तिथि-पत्र अनुसार पात्र छात्र-अध्यापकों के प्रवेश-पत्र डाउनलोड करना सुनिश्चित करें। डीएलएड प्रवेश वर्ष 2020-2022, 2021-2023 के छात्र-अध्यापकों की मर्सी चांस एवं प्रवेश-वर्ष 2022-2024 प्रथम व द्वितीय वर्ष की रि-अपीयर व प्रवेश-वर्ष 2023-2025 प्रथम वर्ष की रि-अपीयर पात्र छात्र-अध्यापकों की परीक्षाएं 3 मार्च से आरंभ हो रही हैं। इस परीक्षा में करीब 5 हजार 70 छात्र-अध्यापक प्रविष्ट होंगे। HBSE News
बोर्ड सचिव अजय चोपड़ा ने बताया कि सभी छात्र-अध्यापकों के प्रवेश पत्र बोर्ड की वैबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट बीएसईएच डॉट ओआरजी डॉट इन पर दिए गए लिंक से संबंधित संस्था अपना यूजर आईडी0 पासवर्ड प्रयोग कर डाउनलोड कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि छात्र-अध्यापक प्रवेश पत्र पर दर्शाए गए महत्वपूर्ण निदेर्शों को ध्यान से पढकर उनकी पालना करना सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि डीएलएड की परीक्षा फरवरी/मार्च-2025 से संबंधित बाह्य प्रायोगिक परीक्षाएं संबन्धित जिले की डाइट एवं आन्तरिक प्रायोगिक परीक्षा सम्बन्धित शिक्षण संस्थानों में संचालित करवाई जाएगी। Haryana News
उन्होंने बताया कि सभी शिक्षण संस्थाएं आंतरिक एवं बाह्य प्रायोगिक मूल्यांकन व एसआईपी के अंक आॅनलाइन 27 मार्च से 4 अप्रैल तक बोर्ड की वेबसाइट पर दिए गए लिंक से भर सकते हैं। उन्होंने आगे बताया कि अंतिम तिथि उपरांत आंतरिक प्रायोगिक मूल्यांकन की अंक सूचियां 500 रुपए प्रति छात्र-अध्यापक या अधिकतम 5000 रुपए प्रति शिक्षण संस्थान जुर्माने के साथ ही स्वीकार की जाएंगी। HBSE News
Delhi New Cm: हरियाणा की बेटी रेखा गुप्ता बनीं दिल्ली की मुख्यमंत्री….जानिये रेखा गुप्ता के बा…