एक कर्मचारी की मौत,एक लापता
- साथ लगती 6 दुकानें भी जलकर राख हुई
हिसार (संदीप सिंहमार)। मुगल बादशाह फिरोजशाह तुगलक के समय से मशहूर हिसार का दिल कहे जाने वाली राजगुरु मार्केट में मंगलवार को प्रसिद्ध राम चाट भंडार में आग लग गई। बिजली के खंभों से शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी आग की वजह से राम चाट भंडार की ऊपरी मंजिल पर सो रहे एक कर्मचारी की जलकर मौत हो गई जबकि दूसरा लापता हो गया। आगजनी के वक्त चाट भंडार में 7 कर्मचारी मौजूद थे। राम चाट भंडार में आग कल सुबह लगी। चाट भंडार के मालिक बिट्टू का दावा है कि बिजली के खंभों में शॉर्ट सर्किट की वजह से कपड़े के बैनर में आग लगने के कारण चाट भंडार की रसोई तक आप पहुंच गई। देखते ही देखते आग ने राम चाट भंडार के चारों मंजिलों को अपनी चपेट में ले लिया।
इसी घटना में ऊपरी मंजिल पर आराम कर रहे एक कर्मचारी की जलने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि दूसरा कर्मचारी अपनी जान बचाने के लिए सीढ़ियों के रास्ते से नीचे की ओर भागने लगा तो वह गिर गया। लेकिन उसका अब तक भी कोई अता पता नहीं है। राजगुरु मार्केट के मध्य में स्थित राम चाट भंडार में आग लगने से तब विकराल स्थिति बन गई। जब रसोई में रखे 2 सिलेंडरों में भयंकर ब्लास्ट हो गया। यह ब्लास्ट इतना तेज था कि एक बार तो हिसार शहर दहल गया। तब तक फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची तब तक राम चाट भंडार से आग ने बराबर की दुकानों को भी अपनी चपेट में लेना शुरू कर दिया था।
हालांकि दमकल विभाग कर्मियों ने पूरी सतर्कता के साथ आग बुझाने की कोशिश की लेकिन फिर भी राम चाट भंडार के साथ रखती 6 दुकानें भी जलकर राख हो गई। शहर की राजगुरू मार्केट में आग लगने की सूचना मिलने के बाद पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी की दल बल के साथ मौके पर पहुंच गए। यह भी बताया जा रहा है कि राम चाट भंडार में सबसे पहले आग उन्हीं की रसोई से लगी थी लेकिन चाट भंडार के मालिक बिट्टू का दावा है कि इलेक्ट्रिक शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी है। फिलहाल आग लगने के सही कारणों की जांच की जा रही है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।