Cyclothon Bicycle Tour: साइक्लोथोंन यात्रा में गूंजा देश की जवानी, सुनो देश की जवानी, नशे की नादानी छोड़ो, नशे की नादानी

Cyclothon Bicycle Tour
साइक्लोथोंन यात्रा में गूंजा देश की जवानी, सुनो देश की जवानी, नशे की नादानी छोड़ो, नशे की नादानी

सिरसा (सच कहूँ/रवींद्र रियाज)। Cyclothon Bicycle Tour: प्रदेश में बढ़ रहे नशे कि रोकथाम को लेकर करनाल से 1 सितंबर को शुरू हुई साइक्लोथोंन साइकिल यात्रा आज 17वें दिन सिरसा शहर में पहुंची यहां पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने इस यात्रा को हरी झंडी दिखाकर फतेहाबाद जिले की ओर रवाना किया। इस दौरान सिरसा के शहीद भगत सिंह स्टेडियम के बाहर कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया, इस कार्यक्रम में पंजाब के मशहूर सिंगर मनकीरत औलख ने भी अपने गीतों की प्रस्तुति दी।

वहीं इस दौरान शाह सतनाम जी गर्ल्स स्कूल (डेरा सच्चा सौदा सिरसा) द्वारा बढ़ते नशों के खिलाफ व देश भक्ति से ओतप्रोत बहुप्रसिद्ध गीत देश की जवानी सुनो देश की जवानी, ड्रग की नादानी छोड़ो ड्रग कि नादानी। शूरवीर तुम हो नशे को चीर दो बदल दो देश की कहानी पर स्कूली बच्चों की प्रस्तुति ने सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया । छत्राओं की इस प्रस्तुति पर हजारों की संख्या में मौजूद लोगों ने तालियों की गड़गड़ाहट से स्वागत किया।

इस यात्रा में शाह सतनाम जी गर्ल्स बॉयज स्कूल व कॉलेज के सैंकडों विद्यार्थियों ने साइकल चलाकर यात्रा में भाग लिया। वही हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल भी साइकिल चलाकर इस साइकिल यात्रा का हिस्सा बने।

इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि हरियाणा के बॉर्डर इलाके में नशे का प्रचलन कुछ ज्यादा हुआ इसी के चलते लोगों को जागरूक करने के लिए इस यात्रा की शुरुआत 1 सितंबर से करनाल से शुरू की गई। हरियाणा के 15 जिलों से यह यात्रा होती हुई आज सिरसा पहुंची है, इस यात्रा का समापन 25 सितंबर को करनाल में होगा यात्रा नशे के खिलाफ लोगों को जागरुक कर रही है।