चक्रवाती तूफान फेथाई के कुछ घंटों में काकीनाडा पहुंचेगा

Cyclonic storm Phethai

हवा की गति 100 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंचने की आशंका | Cyclonic storm Phethai

हैदराबाद (एजेंसी)। बंगाल की खाड़ी से उठा चक्रवाती तूफान ‘फेथाई’ उत्तर की ओर से बढ़ रहा है जिसके अगले कुछ घंटों के दौरान दक्षिण काकीनाडा तट (Cyclonic storm Phethai) को पार कर जाने की आशंका है। भारतीय मौसम विभाग के अनुसार चक्रवाती तूफान पिछले छह घंटों के दौरान वह उत्तर की ओर 19 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बढ़ रहा है।

यह तूफान पूर्वाह्न 11 बजे पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी में 16.2 उत्तरी अक्षांश और 82.2 पूर्वी देशांतर पर काकीनाड़ा से दक्षिण-दक्षिण पश्चिम में 85 किलोमीटर की दूरी पर था। यह आंध्रप्रदेश के नरसापुर से पूर्वी-दक्षिण पूर्व की ओर 60 किलोमीटर की दूरी पर था।

मौसम विभाग के अनुसार तूफान के उत्तर की ओर बढ़ने अपराह्न तीन से पांच बजे के बीच आंध्र प्रदेश के काकीनाड़ा तट को पार कर जाने की आशंका है। मौसम विभाग के बुलेटिन में कहा गया है कि तूफान के उत्तर-उत्तर पूर्व की ओर से बढ़ने और धीरे-धीरे कमजोर होने की आशंका है। विपरीत पर्यावरणीय स्थितियों के कारण इस चक्रवाती तूफान के कारण 70 से 90 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवायें चलने की आशंका है। हवा की गति 100 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंचने की आशंका है।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो।