IMD Alert: आ रहा चक्रवाती तूफान! आईएमडी ने जारी किया हाई अलर्ट!

IMD Alert

उड़ीसी (एजेंसी)। भारत मौसम विज्ञान विभाग ने उड़ीसा में हाई अलर्ट जारी करते हुए कहा कि उड़ीसा में कभी भी चक्रवाती तूफान (Cyclone Dana) आ सकता है। क्योंकि 23 अक्तूबर तक बंगाल की खाड़ी के ऊपर कम दबाव वाला क्षेत्र बन रहा है। यह ‘चक्रवाती विक्षोभ’ ओडिशा-पश्चिम बंगाल के तटों को प्रभावित कर सकता है। IMD Alert

एक मीडिया रिपोर्ट में मौसम विभाग के हवाले से अनुमान लगाया गया है कि चक्रवाती तूफान इस सप्ताह ओडिशा-पश्चिम बंगाल के तट से टकरा सकता है। लेकिन चक्रवात के लैंडफॉल के स्थान की पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन दो प्रमुख मौसम मॉडल, IMD-GFS और ECMWF ने संकेत दिया है कि यह सिस्टम पुरी में लैंडफॉल कर सकता है।

रिपोर्ट में बताया गया है, ‘‘अगले 24 घंटों के दौरान बंगाल की खाड़ी के पूर्व-मध्य और उससे सटे उत्तरी अंडमान सागर के ऊपर कम दबाव वाला क्षेत्र बनने की पूरी संभावना है। आईएमडी के अनुसार ‘‘इसके पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने तथा 22 अक्तूबर की सुबह तक दबाव के क्षेत्र में तब्दील होने तथा 23 अक्तूबर तक पूर्व-मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर चक्रवाती तूफान में तब्दील होने की बहुत संभावना है।’’

रिपोर्ट में आईएमडी के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र के हवाले से कहा गया कि यह प्रणाली एक गंभीर चक्रवाती तूफान का रूप ले सकती है और 23 अक्तूबर से ओडिशा के कुछ हिस्सों में भारी से बहुत भारी वर्षा हो सकती है। IMD Alert

Gold-Silver Price Today: सोने-चांदी हुआ सस्ता! जानें आज की कीमतें!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here