सुखजीत मान
बठिंडा/मानसा कई दिनों की गर्मी के बाद बुधवार रात पंजाब (Punjab Weather) में तेज आंधी चली। कई जगहों पर हल्की बारिश हुई। इससे पारा जरूर नीचे आया, लेकिन प्रदेश के कई हिस्सों में बिजली आपूर्ति बाधित रही। इससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
पंजाब स्टेट पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (पीएसपीसीएल) को बिजली आपूर्ति नहीं होने की बड़ी संख्या में शिकायतें मिल रही हैं। विभाग के मुताबिक कई हिस्सों में सुबह साढ़े छह बजे बिजली बहाल कर दी गई, जबकि कई जगहों पर आए फाल्ट को ठीक किया जा रहा है। इस आंधी से 220 केवी आपूर्ति लाइनों और ट्रांसफार्मरों को भारी नुकसान पहुंचा है।
आंधी के प्रकोप से घरों से लेकर खेतों तक में तबाही मच गई | Punjab Weather
बीती रात आई तेज आंधी ने घरों से लेकर खेतों तक को तहस-नहस कर दिया। लोगों द्वारा रखे शेड बड़ी संख्या में घरों में गिर गए। Mansa के पास गांव में रजवाहा टूट जाने से खेतों में पानी भर गया। बठिंडा जिले के एक किसान ने जमीन बेचकर डेयरी फार्म खोल लिया था, लेकिन रात के झोंके ने सब चौपट कर दिया। जानकारी के मुताबिक बीती रात आए तेज तूफान ने लोगों को काफी नुकसान पहुंचाया है।