साइबर ठगों ने टेलीग्राम ग्रुप्स में टास्क देने के नाम पर युवक से लुटे 53 लाख रूपये

Kaithal News
Kaithal News : साइबर ठगों ने टेलीग्राम ग्रुप्स में टास्क देने के नाम पर युवक से लुटे 53 लाख रूपये

कैथल (सच कहूं/कुलदीप नैन)। साइबर ठगों ने इन दिनों टेलीग्राम (Telegram) को ठगी का नया हथियार बना लिया है। डिजिटल मार्केटिंग करने वालों को खासतौर से निशाना बनाया जा रहा है। ज्यादातर मामलों में इनसे ठगी की रकम लाखो में होती है। पहले मुनाफा देकर या दिखाकर उन्हें झांसे में लिया जाता है और फिर शातिर इन्हें शिकार बना लेते हैं। इसी तरह का एक मामला कैथल में सामने आया है। यहाँ साइबर ठगों ने एक युवक से 53 लाख की ठगी कर ली। Kaithal News

कैथल के सैक्टर -19 हुडा में रहने वाले चिराग वर्मा ने साइबर थाना में दी शिकायत में बताया कि उसने एमबीए की हुई है और इस वक्त एक कम्पनी में काम करते है। बीती 2 जून को उसके पास एक कॉल आया जिसमे नामालूम व्यक्ति ने उसे ऑनलाइन पार्टटाइम जॉब का ऑफर दिया। इसके बाद उसे एक टेलीग्राम ग्रुप में ऐड किया। आरोपियों ने उसे टास्क पुरे करने पर को कहा जो उसने कर दिए। इसके बाद उसे एक दिन में 10 हजार कमाने का लालच दिया गया।

प्रत्येक टास्क पर उसे अलग अलग रकम लगवाकर, लगाई गयी रकम से ज्यादा रूपये आने का लालच दिया गया। 18 टास्क पुरे करने की बाद आरोपियो ने उसे एक नये ग्रुप में एड कर दिया। यहाँ से आरोपियो में उसके साथ धोखाधड़ी का असली खेल शूरु किया। आरोपी उसे अलग अलग बहाने बनाकर और टास्क देकर लुटते गए। कभी 50 हजार कभी 2 लाख, कभी 5 लाख तो कभी टैक्स के नाम पर 9 लाख, ऐसे करते करते उससे आरोपियों ने 53 लाख लुट लिए। इसके बाद उसे एहसास हुआ कि उसके साथ बहुत बड़ा फ्रॉड किया गया है। Kaithal News

साइबर थाना जाँच अधिकारी एएसआई जसबीर सिंह ने बताया कि पीड़ित युवक की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। आगामी जाँच जारी है।

यह भी पढ़ें:– श्रमिकों का हक उन्हें दिला कर रहूंगा : राहुल गांधी