साइबर ठग दे सकते हैं ठगी की वारदात को अंजाम
पानीपत (सन्नी कथूरिया)। पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन ने एक बार फिर साइबर क्राइम के विरूध एडवाइजरी जारी करवा आमजन को सचेत करते हुए कहा कि त्योहारी सीजन में ऑनलाइन शॉपिग सोच समझकर करें। इस समय भारी भरकम डिस्काउंट के ऑफर दिए जा रहे हैं । जिसका फायदा साइबर फ्राड करने वाले ठग उठा सकते हैं। साइबर ठग फर्जी वेबसाइट बना कर लोगों को ठगने का प्रयास कर रहे हैं। ऐसे में आॅनलाइन सामान की बुकिंग करते समय ज्यादा सावधान रहने की जरुरत है। क्योंकि थोड़ी सी भी असावधानी बरतने पर आप भी साइबर ठगी का शिकार हो सकते है। खरीदारी करते समय सही कंपनी और अधिकृत वेबसाइट का ही चुनाव करें। अपनी निजी जानकारी देने से बचें साथ ही सर्च इंजन पर कस्टमर केयर नंबर ढूंढने से बचें। पुलिस अधीक्षक महोदय ने कहा कि साइबर ठगी से बचने का सबसे बेहतर उपाय तरीकों की जानकारी होना है, ऐसी किसी धोखाधड़ी से बचने के लिए सावधान रहना होगा।
यह भी पढ़ें:– आप विधायकों की खरीदो फरोख्त में ठाकुर भी शामिल : अंगुराल
साइबर फ्राड से बचने के लिए इन बातों का रखें ध्यान
- किसी भी अंजान एप्लीकेशन को डाउनलोड न करें।
- एटीएम बूथ से कार्ड से ट्रांजेक्शन करें तो अपना पिन किसी को ना बताए ना दिखाएं।
- ट्रांजैक्शन करने में असमर्थ होने पर किसी भी अपरिचित व्यक्ति की सहायता ना लें।
- एटीएम से पैसे निकालने में कभी मदद लेनी पड़े तो केवल बैंक के कर्मचारियों की लें।
- धोखाधड़ी होने की स्थिति में बैंक के कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करें।
- ऑनलाइन नेट बैकिंग इस्तेमाल केवल अपने पर्सनल कम्प्यूटर या फोन पर करें।
1930 या 112 पर तत्काल दें शिकायत
साइबर अपराध का शिकार होने पर तुरंत 1930 या 112 पर तत्काल कॉल कर अपनी शिकायत दर्ज करायें या भारत सरकार के साइबर क्राइम पोर्टल के माध्यम से शिकायत करें। इसके अतिरिक्त मैनुअल रूप में नजदीकी थाने में जाकर थाने पर स्थापित साइबर हेल्प डेस्क या साइबर क्राइम थाना पर भी शिकायत कर सकते हैं।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।