साइबर ठग ने बैंक खाते से उड़ाए 50 हजार, केस दर्ज

Hanumangarh News
दगाबाज दोस्त, 2 करोड़ 60 लाख लेकर चम्पत

रोहतक (सच कहूँ न्यूज)। बदले समय के अनुसार साइबर ठग भी ठगी के नये-नये तरीके इजाद कर रहे हैं। अब ठग पहले मोबाइल पर रिस्तेदार बन बातचीत शुरू करते हैं। फिर बैंक डिटेल लेकर उसमें पैसा ट्रांसफर करने की बात कह अहम् जानकारी जुटाते हैं। ऐसा ही मामला सांपला के वार्ड 7 निवासी श्री भगवान के साथ हुआ। साइबर ठगों ने पीड़ित के बैंक खाते से करीब 50 हजार रूपए की साइबर ठगी की वारदात को अंजाम दिया। इसकी शिकायत पीड़ित ने पुलिस को दी। शिकायत के आधार पर सांपला थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

पीड़ित श्री भगवान ने बताया कि उसके मोबाइल पर एक अंजान नंबर से 12 दिसंबर को फोन आया। फोन करने वाले ने पीड़ित को रिश्तेदार बताते हुए कहा कि उसका किसी ने उधारी का पैसा देना है, लेकिन वह नगद नहीं दे रहा। इसलिए उसे एक बैंक खाते की डिटेल देनी है। मेरे पास बैंक खाता नहीं है। पीड़ित साइबर ठग की बातों में आ गया और उसने अपने बैंक खाते की डिटेल सांझा कर दी। डिटेल सांझा करते ही पीड़ित के खाते से करीब 50 हजार रूपए निकल गये। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।