कोरोना, ब्लैक फंगस की दवाओं का झांसा देकर चूना लगा रहे साइबर ठग

Cyber-Fraud

दवाओं की कालाबाजारी रोकने के लिए जारी किया हेल्पलाइन नंबर

रोहतक (सच कहूँ न्यूज)। कोविड उपचार व ब्लैक फंगस की दवाओं को लेकर साइबर अपराधियों से लोगों को बचाने के लिए पुलिस ने विशेष एडवाइजरी जारी की है और दवाईयों की कालाबाजरी के संबंध में सूचनाएं प्राप्त करने के लिए मोबाइल हेल्पलाइन भी जारी किया है। पुलिस अधीक्षक राहुल शर्मा ने बताया कि कोरोना व ब्लैक फंगस बिमारी में लगने वाले इंजेक्शन व अन्य जीवन रक्षक दवाईयों की व्यापक आवश्यकता के बीच साइबर अपराधियों ने धोखाधड़ी का एक नया तरीका निकाला है। साइबर जालसाज दवाईयों की उपलब्धता के नाम पर जरूरतमंद लोगों को धोखा देने की कोशिश में लगे हैं। चिकित्सा संसाधनों की सख्त जरूरत वालों को ये अपने जाल में फंसा लेते हैं।

7087089947 और टोल-फ्री नंबर 1800-180-1314 भी किया जारी 

साइबर ठग फर्जी वेबसाइट और सोशल मीडिया प्लेटफार्मों आदि पर कोरोना व ब्लैक फंगस बीमारी के उपचार में इस्तेमाल होने वाली दवाओं की उपलब्धता बारे फर्जी विज्ञापन या पोस्ट कर रहे हैं। इन दवाईयों की आॅनलाइन कालाबाजारी में लगे हुए ऐसे शातिर हरियाणा, राजस्थान और उत्तर प्रदेश के आसपास क्षेत्रों में सक्रिय हैं। उन्होंने लोगों को अत्यधिक सतर्कता बरतते हुए ऐसी धोखाधड़ी से बचने के लिए फर्जी वेबसाइट व सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर दवाईयों की बिक्री का झांसा देने वालों से सावधान रहने की सलाह दी है। साथ ही उन्होंने बताया कि हरियाणा पुलिस द्वारा मोबाइल नंबर 7087089947 और टोल-फ्री नंबर 1800-180-1314 भी जारी किया गया है।

इसके अलावा पुलिस अधीक्षक राहुल शर्मा 7082999100 व डीएसपी गोरखपाल 7082999103 का भी नंबर जारी किया गया। इन नंबरो पर जहां कोविड-19, ब्लैक फंगस बिमारी के उपचार में प्रयोग होने वाली दवाईयों इंजेक्शन और अन्य जीवनरक्षक दवाओं की कालाबाजारी से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी साझा की जा सकती है। पुलिस अधीक्षक ने साफ चेताया कि दवाईयों की कालाबाजारी करने वाले जमाखोऱों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।