सरसा (सच कहूँ न्यूज)। Telegram Fraud: जिले में युवक के साथ 38 हजार 860 रुपए की साइबर ठगी हो गई। आरोपियों ने उसे ऑनलाइन काम करके रुपये कमाने का लालच दिया और निवेश कराया। इसके बाद मुनाफा निकालने के लिए और पैसों की मांग की। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। Sirsa News
ऑनलाइन रुपये कमाने का झांसा देकर करवाया टेलीग्राम ग्रुप ज्वाइन, बाद में की ठगी | Sirsa News
पुलिस को दी शिकायत में गांव चकजालु के रामदेव ने बताया कि बीती 8 फरवरी को उसके पास पहले दो-तीन बार कॉल आई। इसके बाद वॉटसऐप के माध्यम से एक लिंक प्राप्त होता है, फोन करने वाले ने मुझे काम के बदले पैसा आॅनलाइन माध्यम से कमाने के लिए कहा तथा टेलीग्राम पर ग्रुप ज्वाइन करवाया। इन लोगों ने उसे अपने झांसे में लेकर बीती 9 फरवरी को रुपए विभिन्न अकाउंट से यूपीआई के माध्यम से पैसे डलवाए। उसे कहा गया कि यदि आप पैसे नहीं दोगे, तो आपका पहले जमा किया हुआ पैसा भी नहीं मिल पाएगा।
उसने यूपीआई के माध्यम से पहले एक हजार रुपए, फिर तीन हजार रुपए, फिर सात हजार रुपए और उसके बाद 29 हजार 960 रुपए जमा करवा दिए। इसके बाद उन लोगों ने यह सब पैसा निकालने के लिए 78 हजार 450 रुपए की मांग की। तब उसे समझ आया कि वह आॅनलाइन फ्रॉड का शिकार हो गया है। इसके बाद उन लोगों ने कहा कि हम कुछ छूट दे सकते हैं तथा आप 54 हजार 915 रुपए जमा करवा दीजिए। उसके आॅनलाइन धोखाधड़ी का शिकार होने का आभास होते ही उसने 1930 नंबर पर सूचना देकर शिकायत दर्ज करवाई। रामदेव ने बताया कि आरोपियों ने उसे राजस्थान के दो अकाउंट नंबर भी भेजे, जिनमें 54 हजार 915 रुपए डालने के लिए कहा गया। Sirsa News
इनमें एक अकाउंट नंबर जीताराम जबकि दूसरा अकाउंट विकास के नाम पर था। दोनों ही अकाउंट नंबर राजस्थान के जोधपुर क्षेत्र के थे। उसके साथ कुल 38 हजार 860 रुपए का ऑनलाइन फ्रॉड हुआ है। रामदेव का आरोप है कि यह एक बहुत बड़ा गैंग है, जो लोगों के मेहनत के पैसे बहाने से लूट रहे हैं। लोगों को धोखाधड़ी का शिकार बना रहे हैं। उसने पुलिस से उसके साथ फ्रॉड करने वालों को गिरफ्तार करने और राशि बरामद करवाने की मांग की है। Sirsa News
यह भी पढ़ें:– Haryana News: हरियाणा के इस जिले की हो गई मौज, अब मिलेगी ये सुविधा, जानिये