Exposed: साइबर धोखाधड़ी का पदार्फाश, पांच गिरफ्तार

Cyber ​​fraud exposed

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने साइबर धोखाधड़ी करने वाले एक गिरोह का पदार्फाश करते हुए गिरोह के सरगना समेत पांच लोगों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। सेंट्रल दिल्ली के पुलिस उपायुक्त संजय भाटिया ने गुरुवार को बताया दरियागंज थाना पुलिस ने आनलाइन धोखाधड़ी करने वाले गिरोह को भंडाफोड़ कर पांच लोगों को गिरफ्तार किया है जिनकी पहचान पवन सिंह (27), मोहम्मद जाहिद(22),कमल गोयल उर्फ छोटू (23), बंटी कुमार(23) तथा राधा(25) के रूप में हुई है। पवन गिरोह का सरगना है।

बैंक कर्मी बनकर लोगों को फोन कर उनसे अकाउंट अथवा एटीएम कार्ड की जानकारी लेकर मासूम लोगों के खातों से पैसे उड़ा लेते थे। उन्होंने बताया कि पुलिस पूछताछ में गिरोह के सदस्यों ने स्वीकार किया कि पिछले दो साल में उन लोगों ने एक हजार से अधिक लोगों के साथ धोखाधड़ी कर उनके खातों से पैसे निकाले हैं। इनके पास से दस मोबाइल फोन, एक एसयूवी-500 कार, बैंक डाटा और ट्रांजेक्शन डाटा जब्त किए गए हैं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।