Cyber Crime: कुमार दुग्ध डेयरी का साइबर अपराधियों ने सर्वर किया हैक

Himachal News
Himachal Cyber Crime: हिमाचल में सेवानिवृत्त लोग बन रहे डिजिटल गिरफ्तारी के शिकार

हैकर ने मांगे 100 डॉलर की रकम, पुलिस से की गई शिकायत | Firozabad News

फिरोजाबाद/शिकोहाबाद (सच कहूँ न्यूज)। Shikohabad News: साइबर क्राइम को अंजाम देने वाले एक हैकर ने मैनपुरी रोड स्थित दूध की बड़ी डेयरी का सर्वर हैक कर लिया। जिसके बाद हैकर ने 100 डॉलर की रकम मांगी है। डेयरी स्वामी ने साइबर क्राइम विभाग में इस घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई है। विभाग इस मामले की जानकारी कर रहा है। थाना शिकोहाबाद क्षेत्र के अंतर्गत मैनपुरी रोड पर कुमार डयेरी के नाम से दूध की एक बड़ी डेयरी है। जहां से दूध, दही, पनीर, घी समेत अन्य प्रोडक्ट बड़ी मात्रा में सप्लाई होते हैं। मंगलवार को इसके संचालक ठा. अश्वनी कुमार प्रतिदिन की तरह डेयरी को बंद करके घर चले गए थे। Firozabad News

बुधवार सुबह 9 बजे करीब कर्मचारी डेयरी पर पहुंचे और उन्होंने कम्प्यूटर स्टार्ट कर सर्वर देखा, तो उनके होश उड़ गए। डेयरी का सर्वर किसी हैकर ने हैक कर लिया था। जिसमें डेयरी का पूरा डाटा सुरक्षित था। अब वह डाटा हैकर के कंटोल में था। हैकर ने मेल पर मैसेज दिया कि मुझे 100 डॉलर चाहिए, अन्यथा पूरा डाटा क्रैश कर दूंगा । कुछ देर तक बात करने के बाद कर्मचारी ने बताया कि वह मालिक नहीं, बल्कि डेयरी पर काम करता है। कुछ देर तक बातचीत करने के बाद हैकर 80 डॉलर पर आ गया। यह जानकारी जब डेयरी संचालक को मिली तो उनके भी होश उड़ गए। उन्होंने तत्काल ही घटना की शिकायत साइबर क्राइम विभाग में कर दी है । डेयरी संचालक ठा. अश्वनी कुमार सिंह ने बताया कि हमने साइबर क्राइम में शिकायत कर दी है। Firozabad News

यह भी पढ़ें:– शादी से पहले युवती को बहला फुसलाकर ले जाने का आरोप