आरोपियों ने कनाडा निवासी भतीजा बनकर की कॉल
लुधियाना। (सच कहूँ न्यूज़) साइबर ठगों ने फोरेस्ट विभाग के डीएफओ को अपना निशाना बनाते हुए 7 लाख रुपए की ठग्गी का समाचार मिला है। आरोपितों ने कनाडा में रह रहे भतीजे तथा भतीजे का दोस्त बन कर उन्हें कॉल की। जिसमें बताया गया कि उनके भतीजे ने गोरे दंपती से मारपीट की है। इसके चलते उस पर केस दर्ज हो गया है। फोन करने वाले ने उसको जमानत कराने के लिए 10 हजार डालर भेजने के लिए कहा। हड़बड़ाहट में रिटायर्ड डीएफओ ने बताए गए अकाउंट में 7 लाख रुपए जमा करा दिए। अगले दिन कनाडा निवासी भतीजे के साथ फोन पर बात होने के बाद उन्हें अपने साथ हुई ठगी के बारे में पता चला। जिसके बाद मामले की शिकायत पुलिस को दी गई। अब थाना सराभा नगर पुलिस ने फर्जी जस्सा, वकील जगमोहन सिंह तथा खाता धारक साजिद के खिलाफ केस दर्ज करके उनकी तलाश शुरु की है। इंस्पेक्टर सतबीर सिंह ने बताया कि उक्त केस बीआरएस नगर निवासी अजीत सिंह की शिकायत पर दर्ज किया गया। अपने बयान में उन्होंने बताया कि उनका भतीजा जसपाल सिंह उर्फ जस्सा कनाडा के ब्रम्हटन में रहता है। गत 16 सितंबर के दिन उनके मोबाइल फोन पर 91622-95025 नंबर से एक काल आई।
यह भी पढ़ें:– अबोहर: डीएसपी ने पुलिस टीम के साथ नाकाबंदी कर वाहनों की चैकिंग की
वकील जगमोहन के साथ बात कराई
उधर से बात करने वाले ने बताया कि वह जस्सा बोल रहा है। उसने अपने वकील जगमोहन के साथ उसकी बात कराई। जगमोहन ने बताया कि रात एक पार्टी में जस्सा और एक गोरा दंपति के साथ लड़ाई झगड़ा हो गया था। जिसके चलते उसके खिलाफ यहां केस दर्ज हुआ है। उसकी जमानत कराने के लिए 5 हजार डालर भेजो। जगमोहन सिंह ने उन्हें अकाउंट नंबर तथा आईएफएससी कोड भेज दिया। उन्होंने कुछ ही समय बाद उस अकाउंट में 3.50 लाख रुपए जमा करा दिए। करीब 2 घंटे बाद जगमोहन ने फिर से फोन करके बताया कि गोरा दंपती समझौता करने के लिए तैयार है। मगर लड़ाई झगड़े के दौरान उनका पर्स चोरी हो गया। उसमें 5 हजार डालर थे। उनके पैसे लौटाने पर ही वह समझौता करेंगे। जगमोहन की बातों में आकर अजीत सिंह ने फिर से 3.50 लाख रुपए उसी अकाउंट में जमा करा दिए। देर शाम जब उन्होंने जस्सा के मोबाइल फोन पर बात की तो पता चला कि उसका किसी के साथ झगड़ा हीं नहीं हुआ था।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।