साइबर अपराध, जानकारी से ही बचाव संभव: एसपी अकरम

Cybercrime, prevention possible sachkahoon

झज्जर पुलिस द्वारा चलाया जा रहा साइबर क्राइम के प्रति जागरूकता अभियान लगातार जारी

झज्जर (सच कहूँ न्यूज)। स्क्रीन शेयरिंग ऐप्स के जरिए होने वाले फर्जीवाड़ा से सजग करते हुए झज्जर पुलिस द्वारा आमजन से सावधान रहने का आह्वान किया गया है। झज्जर पुलिस द्वारा आम लोगों को साइबर क्राइम से बचाव के प्रति जागरूक करने के लिए चलाया जा रहा विशेष जागरूकता पाठशाला का अभियान लगातार जारी है। पुलिस अधीक्षक झज्जर वसीम अकरम के दिशा निर्देश अनुसार चलाए जा रहे विशेष जागरूकता अभियान के तहत आमजन को साइबर ठगी से बचाव के संबंध में सजग करने के साथ-साथ महत्वपूर्ण सुझाव-टिप्स भी दिए जा रहे हैं। साइबर जागरूकता पाठशाला के तहत झज्जर पुलिस द्वारा आम लोगों को साइबर ठगी के तौर तरीकों की जानकारी देते हुए उनसे बचने व सावधान रहने के लिए लगा तार जागरूक किया जा रहा है।

स्क्रीन शेयरिंग ऐप्स के जरिए होने वाले फर्जीवाड़ा से रहें सतर्क

एसपी ने बताया कि साइबर अपराधी ठगी करने की नियत से अलग-अलग तरह के तरीके अपनाते रहते हैं। साइबर अपराधी द्वारा किसी व्यक्ति को झांसा देते हुए पैसा प्राप्त करने के लिए अलग-अलग तरह के प्रलोभन दिए जाते हैं। साइबर अपराधी पीडित व्यक्ति को बैंकिंग कार्यों में मदद करने या कंपनी की पॉलिसी का बहाना बना पीडित को मोबाइल में स्क्रीन शेयरिंग ऐपलिकेशन जैसे एनीडेस्क-क्विकस्पोर्ट इत्यादि डाउनलोड व इंस्टॉल करवाकर पीड़ित के मोबाइल तक अपनी पहुंच बना उसके बैंक से सम्बंधित गोपनीय जानकारी प्राप्त कर लेते हैं। उसके पश्चात पीड़ित के खाते से पैसों की अवैध निकासी शुरू कर देते हैं। जब तक पीड़ित को इस अवैध निकासी का एहसास होता है, तब तक पीड़ित के खाते से काफी पैसे की निकासी हो चुकी होती है।

अनजान कॉल का न दें जवाब

एसपी ने कहाकि यह भी ध्यान रहे कि बैंक-ई-कॉमर्स कंपनी इत्यादि कभी भी किसी तृतीय पक्ष का स्क्रीन शेयरिंग ऐप इत्यादि डाउनलोड करने के लिए नहीं कहता है। साइबर अपराधियों व नकली वेबसाइटों से सतर्क रहें और किसी भी कारण से संदिग्ध होने पर अनजान कॉल आदि का जवाब ना दें और अपनी व्यक्तिगत जानकारी साझा ना करें। उन्होंने बताया कि साइबर क्राइम/ऑनलाइन ठगी से बचने के लिए कुछ सावधानियां रखनी अति आवश्यक हैं। साइबर क्राइम अथवा किसी भी प्रकार की ऑनलाइन धोखाधड़ी से बचने के लिए जरूरी है कि प्रत्येक उपयोगकर्ता इंटरनेट का इस्तेमाल करते समय सतर्क रहे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।