नाटो की वेबसाइटों पर साइबर हमले

Yamunanagar News
Jagadhri News: बातों में उलझा कर महिला से की ठगी

मास्को (एजेंसी)। नाटो की वेबसाइटों पर रविवार को साइबर हमला किया गया। जर्मन समाचार एजेंसी डीपीए ने ब्लाक के प्रवक्ता के हवाले से यह जानकारी दी है। रिपोर्ट के मुताबिक साइबर हमले ने एक साथ कई वेबसाइटों को हैक कर लिया। ब्लॉक के प्रवक्ता ने कहा कि गठबंधन के साइबर विशेषज्ञ सक्रिय रूप से घटना की जांच कर रहे थे।

क्या है मामला

समाचार एजेंसी का कहना है कि सोशल मीडिया पर सुझाव दिया गया कि नाटो विशेष अभियान मुख्यालय (एनएसएचक्यू) की वेबसाइट पर कथित तौर पर हमले के पीछे रुस समर्थक कार्यकर्ता थे। डीपीए ने बताया कि इसके लिए दोष विशेष रूप से रूसी हैकर समूह किलनेट पर लगाया गया था। इस दावे की पुष्टि करने वाला कोई सबूत उपलब्ध नहीं कराया गया है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।