बिना अनुमति विद्यालय प्रांगण से हरे पेड़ काट कर राशि का किया गबन

Hanumangarh News
बिना अनुमति विद्यालय प्रांगण से हरे पेड़ काट कर राशि का किया गबन

ग्रामीणों का आरोप, जिला कलक्टर से की शिकायत

हनुमानगढ़। बिना किसी मंजूरी के गैर कानूनी तरीके से सरकारी स्कूल से हरे वृक्ष काट कर गबन करने का आरोप लगाते हुए ग्राम पंचायत मटोरियांवाली ढाणी के चक 16 एमडी के ग्रामीणों ने गुरुवार को जिला कलक्टर को लिखित शिकायत करते हुए कानूनी कार्रवाई की मांग की। ग्रामीणों के अनुसार चक 16 एमडी स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय की करीब 4 बीघा भूमि है। Hanumangarh News

अब विद्यालय में एक नया कमरा मंजूर हुआ है। इसके लिए विद्यालय में पर्याप्त खाली जगह है परन्तु विद्यालय प्रधानाध्यापक व गांव के सरपंच पुत्र, एसएमसी अध्यक्ष वगैरा ने मिलीभगत कर विद्यालय प्रांगण में खड़े 6 हरे वृक्ष की कटाई करवाकर आरा पर बेचान कर राशि का गबन कर लिया। विद्यालय रिकार्ड के खाते में इन पेड़ों की राशि का कोई रिकार्ड नहीं है। जबकि इन पेड़ों की वास्तविक कीमत लगभग 10 लाख रुपए है। इन लोगों ने अपने हित व स्वार्थ के लिए केवल कुछ चंद रुपयों में पेड़ों को बेच दिया है।

विद्यालय प्रधानाध्यापक व गांव के कुछ लोग मिलकर इसी विद्यालय से लगभग 40 वृक्ष फिर से काटने की फिराक में हैं। हरे वृक्षों का सौदा 3 लाख 11 हजार रुपए में किया गया जबकि हरे वृक्ष काटने की प्रशासन से कोई मंजूरी नहीं ली गई। न ही उनके स्थान पर हरे वृक्ष लगाने का शपथ पत्र संबंधित विभाग में दिया गया है। इससे पूर्व में भी कई बार इन लोगों ने मिलकर लगभग 60 हजार रुपए के पेड़ों का बेचान कर दिया। इस प्रकार से कटाई हो जाने के कारण विद्यालय में बच्चों को हरे वृक्षों की छाया में बैठने से वंचित रहना पड़ रहा है। ग्रामीणों के अनुसार उन्होंने इस संबंध में पूर्व में भी प्रशासन को शिकायत की थी। लेकिन मिलीभगत के चलते सही जांच रिपोर्ट पेश नहीं की गई।

इस कारण पेड़ कटवाने वाले लोगों के खिलाफ किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं हो रही। ग्रामीणों ने मांग की कि इस प्रकरण में निष्पक्ष रूप से जांच करवाई जाए। यदि समय रहते निष्पक्ष रूप से जांच कर दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई नहीं की गई तो मजबूरन ग्रामीणों को विद्यालय के सामने धरना-प्रदर्शन करना पड़ेगा। इस मौके पर रामगोपाल, सुभाष, अनिल, विकास, दौलतराम, दीपक, हेतराम, कैलाश, अजय कुमार, सुरेन्द्र, सतपाल, विष्णुदत्त सहित कई अन्य ग्रामीण मौजूद थे। Hanumangarh News

जिला कलक्ट्रेट पहुंची जन जागरूक यात्रा, किया प्रदर्शन