विरोध में दिल्ली-चंडीगढ़ ट्रैक जाम Cut Both Hands Of The Bullies In Sonepat Railwaymen
नई दिल्ली (जेएनएन)।
दिल्ली से सटे हरियाणा के सोनीपत में अज्ञात बदमाशों ने ड्यूटी पर तैनात रेलवे गेटमैन Sonepat Railwaymen के दोनों हाथ काट दिए,बदमाशों ने इस दुस्सहासी घटना को केवल इस लिए अंजाम दिया क्योंकि गेटमैन ने गेट खोलने से मना कर दिया था। जिसके बाद बदमाशो ने उसके साथ मारपीट की व उसके दोनों हाथ काट दिये। जिसके बाद से इस घटना का विरोध करते हुए साथी रेलवे कर्मचारियों ने दिल्ली-चंडीगढ़ ट्रैक को जाम कर दिया है। पूरी घटना राथधाना स्टेशन की है।
बताया जा रहा है कि रविवार रात को फाटक नंबर-19 पर अज्ञात बदमाशों ने तेजधार हथियार से गेटमैन कुंदन Sonepat Railwaymen पाठक (28) के दोनों हाथ काट दिए। इसके अलावा, बदमाशों ने वहां पर तोड़फोड़ भी की। समाचार एजेंसी के मुताबिक, बदमाश जबरन और गैरकानूनी ढंग से फाटक खोलने के कह रहे थे, लेकिन कुंदन पाठक ने ऐसा करने से साफ इनकार दिया। इससे नाराज बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया। सुबह जब साथी कर्मचारियों का घटना की जानकारी हुई तो उन्होंने हंगामा करते हुए रेलवे ट्रैक जाम कर दिया।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें