Currency Notes Latest News: नोट को लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह की (New Currency Notes) अफवाहे चलती रहती है। हाल ही में 2 हजार के नोट को मार्किट से बंद कर दिया गया है इसी के चलते सोशल मीडिया पर कर्इं तरह की 500 के नोट या 1 हजार के नोट पर फर्जी खबरें सामने आती रहती है। लेकिन हम आपको बता दें कि आरबीआई गवर्नर ने साफ कर दिया है कि एक हजार का नोट नहीं आएगा और ना ही 500 का नोट बंद होगा। उन्होंने साफ कर दिया है कि अफवाहों पर लोग ध्यान ना दें।
उधर अब पंजाब नेशनल बैंक आपके लिए एक खास तरीके का आॅफर लेकर आया है। जिसमें आप बिल्कुल नए नोट ले सकते हैं। बैंक ने कहा कि आप अपनी नजदीकी शाखा से सम्पर्क कर सकते हैं यहां पर आप नोट व सिक्कों का आदान प्रदान कर सकते हैं।
भारतीय रिजर्व बैंक के अनुसार अगर आपके पास भी पुराने या कटे-फटे नोट हैं तो आपको बिल्कुल चिंता करने की जरूरत नहीं है। आप बैंक की किसी भी शाखा में जाकर नोट बदल सकते हैं। अगर कोई नोट बदलने से मना करता है तो आप इसकी शिकायत भी करा सकते हैं। ध्यान रहें कि नोट की हालत जितनी खराब होगी उतनी ही उसकी कीमत कम हो जाएगी।
क्या है आरबीआई की गाइडलाइन
आरबीआई के मुताबिक, कोई भी फटा हुआ 100, 200, 500 नोट तभी एक्सेप्ट किया जाएगा, जब उसका एक हिस्सा गायब होगा, या जिसके दो से ज्यादा टुकड़े होंगे और आपस में चिपकाए गए होंगे, बशर्ते कि उसका कोई इशेंसियल हिस्सा गायब न हो। करेंसी नोट के कुछ खास हिस्से, जैसे कि-जारी करने वाली अथॉरिटी का नाम, गारंटी और प्रॉमिस क्लॉज, सिग्नेचर, अशोक स्तंभ, महात्मा गांधी की तस्वीर, वॉटर मार्क जैसी चीजें भी अगर मिसिंग होंगी, तो आपका नोट एक्सचेंज नहीं होगा। गंदे नोट जो बहुत वक्त से बाजार में चलते रहने की वजह से बिल्कुल इस्तेमाल लायक न रह गए हैं, उन्हें भी बदला जा सकता है।