सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर

Srinagar

सुरक्षा को लेकर श्रीनगर (Srinagar) में कर्फ्यू जैसे प्रतिबंध

श्रीनगर (एजेंसी)। जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा के हाजिन क्षेत्र में वीरवार को सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गये। इस दौरान तलाशी अभियान का विरोध कर रहे स्थानीय लोगों को तितर-बितर करने के लिए सुरक्षाबलों को आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े और लाठी चार्ज करना पड़ा।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार जिले में हाजिन क्षेत्र के पारे मोहल्ला में आतंकवादियों के छिपे होने की खुफिया सूचना पर 13 राष्ट्रीय राइफल्स,जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह (एसओजी) और केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की 45 वीं बटालियन के जवानों ने वीरवार सुबह पांच बजे संयुक्त तलाशी अभियान चलाया।

सूत्रों ने बताया कि सुरक्षाबल जब क्षेत्र की घेराबंदी कर रहे थे तो वहां छिपे आतंकवादियों ने उन पर गोलीबारी शुरू कर दी। सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई की जिसमें दो आतंकवादी मारे गये।

दोनों के शव मौके से बरामद कर लिये गये हैं।खुफिया रिपोर्ट के अनुसार क्षेत्र में और आतंकादियों के छिपे होेने की आशंका है। आतंकवादियों की घेराबंदी को और मजबूत करने के लिए मौके पर अतिरक्त सुरक्षाबलों को रवाना किया गया है।इससे पहले पुलिस महानिदेशक एस पी वैद्य ने ट्वीट करके कहा,‘हाजिन में मुठभेड़ शुरू है।

विस्तृत जानकारी दी जायेगी। वहीं जम्मू-कश्मीर में अलगाववादियों के संविधान के अनुच्छेद 35 ए को लेकर दो दिवसीय हड़ताल के आह्वान के मद्देनजर श्रीनगर में सिविल लाइन्स के कुछ हिस्सों और पुराने इलाकों में एहतियातन कर्फ्यू जैसे प्रतिबंध लगाये गये हैं।

उच्चतम न्यायालय में संविधान के अनुच्छेद 35 ए को चुनौती देने वाली करीब छह याचिकायें दायर की गयी हैं।

पुलवामा में पुलिसकर्मी के बेटे का अपहरण

अज्ञात बंदूकधारियों ने जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में बुधवार रात एक पुलिसकर्मी के बेटे का अपहरण कर लिया। आधिकारिक सूत्रों ने गुरुवार को बताया कि बंदूकधारियों का एक समूह पुलिसकर्मी रफीक अहमद के त्राल के पिंग्लिश स्थित घर में घुस आया और उसके बेटे आसिफ अहमद राथर का अपहरण कर लिया। आसिफ शेर-ए-कश्मीर कृषि विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय का छात्र है। सुरक्षाबलों ने छात्र की तलाश के लिए व्यापक अभियान चलाया है।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।