ईटानगर (एजेंसी)। अरुणाचल प्रदेश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार ने आज से 31 मई तक रात में कर्फ्यू लगाने का निर्णय लिया है। अरुणाचल प्रदेश में इस दौरान प्रतिदिन 18:30 बजे से लेकर 05:00 बजे तक कर्फ्यू रहेगा। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के प्रमुख सचिव शरत चौहान ने वर्चुअल संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करने के दौरान यह जानकारी दी। उन्होंने कोरोना स्थिति को लेकर मुख्यमंत्री पेमा खांडू की अध्यक्षता में शीर्ष अधिकारियों के साथ हुई बैठक की भी जानकारी दी। चौहान ने कहा कि कोविड-19 की वर्तमान स्थिति पर सभी हितधारकों से प्राप्त सुझावों के आधार पर निर्णय लिए गए हैं। उन्होंने कहा कि शनिवार से लेकर 31 मई तक प्रतिदिन 18:30 बजे से लेकर 05:00 बजे तक कर्फ्यू लगाने का फैसला किया गया है। कर्फ्यू के समय लोगों की आवाजाही पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।