अखबार की कतरन से बनी ड्रेस ने पहला और साइकिल ने पाया दूसरा स्थान
सरसा (सच कहूँ न्यूज)। शाह सतनाम जी गर्ल्स स्कूल (Shah Satnam Ji Girls School) में छात्राओं की प्रतिभा निखारने के लिए आई कैन डू आर्ट एंड कल्चर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में कक्षा नौवीं से बारहवीं कक्षा की छात्राओं ने भाग लिया। कार्यक्रम में स्कूल प्रधानाचार्या ने मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया। इसके अलावा कार्यक्रम में इनर व्हील क्लब की पूर्व चेयरपर्सन एवं मोटिवेशनल स्पीकर अंजू डूमरा ने छात्राओं को मोटिवेट किया।
यह भी पढ़ें:– सूरज निकलने वाला है…
कार्यक्रम में छात्राओं ने वेस्ट से बेस्ट मटेरियल बनाकर, नेल आर्ट, पिन कार्ड, पेंटिंग सहित अन्य गतिविधियों में अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में दसवीं कक्षा की छात्रा पायल द्वारा अखबार की कतरन से बनाई गई ड्रेस की एक्टिविटी प्रथम रही। जबकि अखबार से ही सुखरीत, प्राची, प्रिया व मानसी द्वारा बनाई गई साइकिल एक्टिविटी दूसरे स्थान पर रही।
इसके अलावा पिन कार्ड में खुशी का ग्रुप, नेल आर्ट में इशिका, हेयर स्टाइल में जसप्रीत व किरन, रंगोली में रिया का ग्रुप व सिंगिंग में खुशबू ने पहला स्थान अर्जित किया। (Shah Satnam Ji Girls School) नृत्य में अर्शनूर, इन राइटिंग में मन्नत ग्रुप व पेंटिंग में मन्नत व भावना ने पहला स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम में ओवर आल बारहवीं कक्षा की छात्राएं पहले स्थान पर रही। उन्हें ट्राफी देकर सम्मानित किया गया। नौवीं व दसवीं कक्षा की छात्राओं को भी ओवरआॅल ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। शाह सतनाम जी गर्ल्स स्कूल की प्रधानाचार्या डा. शीला पूनिया इन्सां ने कहा कि आप बच्चों को फ न एक्टिविटीज कराकर भी उनकी प्रतिभा निखार सकते है। इसलिए वह शिक्षा के साथ-साथ स्कूल में फ न एक्टिविटीज को बढ़ावा दे रही है। प्रधानाचार्या ने सभी स्टाफ सदस्यों व छात्राओं की प्रतिभा की प्रशंसा की।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।