मासूम बच्चों ने नेहरू वर्ल्ड स्कूल में दिखाई इतिहास की थाली

Ghaziabad News
Ghaziabad News: मासूम बच्चों ने नेहरू वर्ल्ड स्कूल में दिखाई इतिहास की थाली

नेहरू वर्ल्ड स्कूल में संपन्न हुआ सांस्कृतिक कार्यक्रम ‘इतिहास की थाली’

गाजियाबाद (सच कहूं/रविंद्र सिंह)। Ghaziabad News: राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद के शास्त्रीनगर स्थित नेहरू वर्ल्ड स्कूल में हैल्दी प्लनेट (अर्ली इगर) का सांस्कृतिक कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। इस नाटक को प्री नर्सरी, नर्सरी व के.जी के छात्रों ने उत्साह के साथ प्रस्तुत किया। यह समारोह दो पारी में संपन्न हुआ। दोनों पारियों में मासूम छात्रों ने अपने हुनर (अभिनय) का परिचय दिया। Ghaziabad News

कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण नाटक की कहानी ‘इतिहास की थाली’ थी। जो अंग्रेजी व हिंदी भाषा के मिश्रण से बनाई गई थी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दीपक गर्ग और उनकी सुपुत्री सेजल गर्ग थीं। विद्यालय की एक्जीक्यूटिव हैड सुजैन होम्स ने समस्त अभिभावकों और गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत करते हुए, कहा कि इस कार्यक्रम को संभव बनाने में हमारे अध्यापक व अभिभावकों ने पूर्ण सहयोग दिया है। इसके लिए विशेष रूप से हमारे नन्हे-नन्हे मासूम छात्र बधाई के पात्र हैं। कार्यक्रम का आरंभ नाटक की ‘मेकिंग’ को दिखाकर किया गया। Ghaziabad News

यह नाटक कुछ प्रसिद्ध भारतीय व्यंजनों के इतिहास पर आधारित था। इसके माध्यम से छात्रों ने यह जानकारी देने का प्रयास किया कि जिन व्यंजनों को हम स्वाद से खाते हैं, वे आए कहाँ से और उनका मिलन कैस हुआ? जैसे इडली डोसा का मिलन किस प्रकार से हुआ? मोदक कैसे आए? जलेबी समोसा हो या रसगुल्ला हो। इन सभी के जन्मदाता कौन रहे? भारतीय पकवानों की खुशबू बिखेरता यह नाटक जानकारियों का खजाना था। नन्हे – नन्हे छात्रों ने अपने अभिनय, संवाद और नृत्य के द्वारा आमंत्रित अभिभावकों व अतिथिगणों के मन को मोह लिया। सभी ने कार्यक्रम का भरपूर आनन्द उठाया और उनके अभिनय और नृत्य की भूरि-भूरि प्रशंसा की। समारोह के अंत में विद्यालय के डायरेक्टर डा० अरुणाभ सिंह ने छात्रों के अभिनय की प्रशंसा की और उनका उत्साह बढ़ाया। कहा कि मासूम बच्चों की प्रस्तुति सराहनीय है। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य इनकी प्रतिभा को उजागर करना है। Ghaziabad News

यह भी पढ़ें:– आमजन की निगाहें सरसा पर! कांडा व सेतिया के रिजल्ट में लोगों की दिलचस्पी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here