आदेश यूनिवर्सिटी में सांस्कृतिक कार्यक्रम व पंजाबी नाटक ‘भाषा वेहन्दा दरिया’ आयोजित

Bathinda News
Bathinda News: आदेश यूनिवर्सिटी में सांस्कृतिक कार्यक्रम व पंजाबी नाटक ‘भाषा वेहन्दा दरिया’ आयोजित

बठिंडा (सच कहूँ न्यूज)। Adesh University: विश्व पंजाबी सभा कनाडा ने आदेश यूनिवर्सिटी, बठिंडा के सहयोग से 15 जनवरी को आदेश यूनिवर्सिटी, बठिंडा के सभागार में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम और पंजाबी नाटक ‘भाषा वेहन्दा दरिया’ का आयोजन किया। इस नाटक में विश्व पंजाबी सभा कनाडा के 25 प्रतिभागियों और आदेश यूनिवर्सिटी के छात्रों ने भाग लिया। डॉ. कंवल ढिल्लों द्वारा लिखित और निर्देशित इस नाटक का मंचन डॉ. सोमपाल हीरा ने किया। इस कार्यक्रम को 800 से अधिक छात्रों और 150 संकाय और कर्मचारियों ने देखा। Bathinda News

उपस्थित लोगों में मुख्य अतिथि डॉ. एचएस गिल, कुलपति-आदेश यूनिवर्सिटी, कमलदीप कौर, जनरल सचिव आदेश फाउंडेशन, कर्नल जगदेव सिंह (रिटायर्ड) उप-कुलपति-आदेश यूनिवर्सिटी, डॉ. गुरप्रीत सिंह गिल, मेडिकल सुपरिन्टेन्डेन्ट (एडमिन), डॉ. हरकिरण कौर खैरा, डीन फैकल्टी आॅफ मेडिकल साइंसेज, डॉ. प्रमोद कुमार गोयल, मेडिकल कॉलेज, आदेश यूनिवर्सिटी बठिंडा, विश्व पंजाबी सभा कनाडा के अध्यक्ष, डॉ. दलबीर सिंह कथूरिया, बलबीर

कौर रायकोटी (अध्यक्ष), अमरजीत सिंह जीत (जिला अध्यक्ष) और दवी सिद्धू (वरिष्ठ उपाध्यक्ष), डॉ. गुरप्रीत कौर (डीन और डायरैक्टर) गुरु काशी यूनिवर्सिटी, तलवंडी साबो, कुलवंत सिंह, डिप्टी रजिस्ट्रार, आदेश यूनिवर्सिटी शामिल थे। आदेश यूनिवर्सिटी के डीन स्टूडेंट वैल्फेयर और प्रिंसिपल-डेंटल कॉलेज, आदेश यूनिवर्सिटी बठिंडा डॉ. अमनीश सिंह ने मेहमानों का गर्मजोशी से स्वागत किया। Bathinda News

यह भी पढ़ें:– अधिक मुनाफे के लालच में दो लोगों ने गंवाए 82 लाख से अधिक रुपये

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here