अंबाला(सच कहूँ न्यूज)। क्रिप्टो वर्ल्ड ट्रेडिंग के जरिए हुए लाखों के घोटाले में अब तक पुलिस चार आरोपियों को काबू कर चुकी है। जांच के दौरान पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 60 लाख की संपत्ति भी जब्त की है। पुलिस मामले से जुड़े तमाम पहलुओं को खंगाल रही है। इस मामले में पहले दो आरोपियों को पकड़ा गया था। अब दो नए आरोपियों को पकड़ने के साथ ही कुल आरोपियों की संख्या चार हो गई है। एसपी जश्नदीप सिंह रंधावा ने पत्रकार वार्ता के दौरान बताया कि क्रिप्टो वर्ल्ड ट्रेडिंग कंपनी के जरिए आरोपियों ने लोगों को मोटी आमदनी का लालच देकर उनके लाखों रुपये हड़प लिए थे। धोखाधड़ी के बाद आरोपी निवेशकों के पैसे लेकर फरार हो गए थे। निवेशकों की शिकायत पर ही पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ साजिशन ठगी का मामला दर्ज किया था। जांच के लिए डीएसपी जोगिंद्र शर्मा के नेतृत्व में एक जांच कमेटी बनाई गई थी। इस मामले में गहनता से जांच कर अब पुलिस ने चारों आरोपियों को काबू किया।
पुलिस ने इस तरह सुलझाई मामले की गुत्थी
एसपी ने बताया कि मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने सबसे पहले
- 6 सितंबर 2022 को आरोपी कपिल जायसवाल को गिरफ्तार किया था।
- आरोपी कपिल को तीन दिन के रिमांड पर लिया गया।
- आरोपी को दोबारा 10 सितंबर को फिर से तीन दिन के रिमांड पर लिया।
- सेक्टन-8 के रहने वाले दूसरे आरोपी विकास कालड़ा को अमृतसर से गिरफ्तार किया।
- आरोपी विकास को चार दिन के रिमांड पर लिया
- 10 सितंबर को पुलिस ने इस मामले में तीसरे आरोपी को कुरुक्षेत्र से काबू किया।
- इस आरोपी को सात दिन के रिमांड पर लिया ।
- 12 सितंबर को पुलिस ने जांच के दौरान चौथे आरोपी रमेश कुमार को काबू किया।
यह भी पढ़ें: – बंगाल का सियासी बवाल: पुलिस वैन फूंकी, आंसू गैस के गोले, भाजपा नेता अधिकारी गिरफ्तार
13 बैंक खातों को किया सीज
एसपी जश्नदीप सिंह रंधावा ने बताया कि जांच के दौरान ही पुलिस आरोपियों के कब्जे से लगभग 60 लाख रुपए कीमत की संपत्ति जब्त कर चुकी है। साथ ही 13 बैंक खाते भी सीज किए गए हैं। इसके अतिरिक्त 4 गाड़ियां जिसमें एक इनोवा, वैन्यू, सियाज और डेटसन रेडिगो शामिल हैं। इसके साथ ही जांच के दौरान पुलिस को कुछ नकदी व गोल्ड भी बरामद हुआ है। एसपी ने बताया कि गहनता से पूछताछ के बाद आरोपियों ने घोटाले से जुड़े कई अहम खुलासे किए हैं। उन्होंने कहा कि जल्द ही उन खुलासों को भी सार्वजनिक किया जाएगा।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।