खरखौदा (सच कहूँ/हेमंत कुमार)। बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं (Beti Bachao Beti Padhao) अभियान के अंतर्गत केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की महिला पुलिस बल द्वारा निकाली जा रही यशस्विनी बाईक रैली को खेवड़ा स्थित किरोड़ीमल पब्लिक स्कूल में पहुंची, जहां पर सीईओ जिला परिषद डॉ० सुशील कुमार ने बाईक रैली का स्वागत किया और इस अभियान की अलख हर व्यक्ति में जगाने के लिए रैली में उपस्थित महिला पुलिस बल का धन्यवाद किया। Kharkhoda News
इस दौरान किरोड़ीमल स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें स्कूली बच्चों द्वारा बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं पर बेहतरीन सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी, जिसने उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों को संदेश दिया कि अगर आप इस समाज व मनुष्य जाति का भला चाहते हो तो बेटियों को बचाना व पढ़ाना बहुत ही जरूरी है। क्योंकि अगर हम बेटी को नई बचाएंगे तो अपने कुल को आगे बढ़ाने के लिए बहू कहां से लाएंगे। Kharkhoda News
कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि संबोधित करते हुए सीईओ जिला परिषद डॉ० सुशील कुमार ने कहा कि बेटियों को पढ़ाने और आगे बढ़ाने में हर व्यक्ति को बेटियों का सहयोग करना चाहिए। समाज की हर बेटी को अपनी बेटी मानकर उसको शिक्षा, खेल और अन्य क्षेत्रों में आगे बढ़ाने में हर संभव प्रयास करें ताकि वह बेटी कामयाबी हासिल कर देश व प्रदेश का नाम रोशन कर सके। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा इस अभियान की शुरूआत हरियाणा से ही की गई थी, क्योंकि उस समय हमारा लिंगानुपात अन्य प्रदेशों से कम था। हरियाणा के लोगों ने इस अभियान को एक संकल्प के रूप में मानते हुए इसे जन आंदोलन का रूप दिया, जिसका परिणाम यह हुआ कि आज हरियाणा का लिंगानुपात देश के शीर्ष राज्यों में पहुंच गया है। Kharkhoda News
यह भी पढ़ें:– Weather Alert: यहाँ तेज मूसलाधार बारिश के प्रबल आसार!