कश्मीर में सीआरपीएफ उप निरीक्षक की दिल का दौरा पड़ने से मौत

Gurugram News
Gurugram News: मां के अंतिम संस्कार में बेटे की हार्ट अटैक से मौत

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में तैनात केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के एक उप निरीक्षक की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। आधिकारिक सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी। सूत्रों ने बताया कि हिमाचल प्रदेश निवासी सीआरपीएफ की 18वीं बटालियन के उप निरीक्षक रवि कुमार की मंगलवार को दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गयी। वह कुलगाम जिले के निल्लो क्षेत्र में तैनात थे। उन्हें ड्यूटी के दौरान दिल का दौरा पड़ा था। सूत्रों ने बताया कि जवान को तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।