सीआरपीएफ जवान का राजकीय सम्मान के साथ पैतृक गांव काब्रच्छा में हुआ अंतिम संस्कार

Jind News
Jind News: सीआरपीएफ जवान का राजकीय सम्मान के साथ पैतृक गांव काब्रच्छा में हुआ अंतिम संस्कार

प्रवीण 13 मार्च 2021 में हुआ था सीआरपीएफ में भर्ती

चुनावी ड्यूटी के दौरान हादसा होने से हुई मौत

जींद (सच कहूं न्यूज)। जींद जिले के काब्रच्छा गांव के सीआरपीएफ जवान प्रवीण कुमार (CRPF Jawan Praveen Kumar) जम्मू में चुनावी ड्यूटी के दौरान एक हादसे का शिकार हो गया। प्रवीण का शविवार को गांव में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। सीआरपीएफ के डीएसपी भी इस दौरान मौजूद रहे। पूर्व सैनिक संघ भी प्रवीण की अंतिम यात्रा में शामिल हुआ। सीआरपीएफ, हरियाणा पुलिस के जवानों ने प्रवीण कुमार को अंतिम सलामी दी। Jind News

इससे पहले सफा खेड़ी गांव से युवा बाइकों के काफिले के साथ काब्रच्छा गांव तक प्रवीण के पार्थिव शरीर को लेकर गए। बाइकों पर तिरंगे लगाए हुए युवा, ग्रामीण प्रवीण अमर रहे के नारे लगाते हुए सफा खेड़ी, तारखा से होते हुए गुजरे। प्रवीण के अंतिम संस्कार में पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह, विकास काला, पवन फौजी, वीरेंद्र घोघडिय़ा, दिलबाग संडील ने पहुंचे और प्रवीण को श्रद्धांजलि दी।

जानकारी के मुताबिक प्रवीण कुमार श्रीनगर में चुनाव ड्यूटी में कार्यरत था। जिस बिल्डिंग में अपनी टीम के साथ प्रवीण रुका हुआ था। वहां शुक्रवार सुबह नाश्ता करने के बाद उसे कठुआ के लिए जाना था। बिल्डिंग बनी हुई थी उसके अंदर जो लिफ्ट थी वो पूरी तरह से तैयार नहीं थी। लिफ्ट के ऊपर पांव रखने से ये हादसा हो गया।

हर आंख हुई नम | Jind News

काब्रच्छा गांव में प्रवीण के घर पर पार्थिव शरीर प्रवीण का पहुंचा तो ग्रामीण और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। परिवार को सांत्वना देने वालों की आंखों में भी आंसू अपने आप आ रहे थे। 9 महीने के मासूम को नहीं पता था कि उसके सिर से पिता का साया उठ गया है। पत्नी नीलम बार-बार बेहोश हो रही थी। महिलाएं नीलम को सांत्वना देने के साथ-साथ खुद के आंसू नहीं रोक पा रही थी। पूरे गांव में मातम का माहौल था।

9 महीने के लड़के के सिर से उठा बाप का साया

26 साल का प्रवीण 13 मार्च 2021 में सीआरपीएफ में भर्ती हुआ था। मार्च 2023 में प्रवीण की शादी पंघाल (हिसार) गांव की नीलम के साथ हुई थी। प्रवीण के 9 माह का एक बेटा है। अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था प्रवीण। प्रवीण से बड़ी उसकी बहन है, जो शादीशुदा है। प्रवीण के परिजनों को शुक्रवार को उसकी मौत की खबर मिली। पढ़ाई करते हुए प्रवीण सीआरपीएफ में बतौर कमांडो भर्ती हुआ था। 12वीं तक प्रवीण ने पढ़ाई की। 25 जुलाई छुट्टी पूरी करके वो ड्यूटी पर गया था। दीपावली के आस-पास वापस घर आना था। गुरुवार शाम को प्रवीण की पिता राजबीर से बात भी हुई थी। ग्रामीणों ने बताया कि प्रवीण बहुत ही मिलनसार था। वो जब भी छुट्टी आता तो गांव में ही रहता था। Jind News

यह भी पढ़ें:– Dengue: डेंगू बुखार के लिए ‘डेंगीआल’ टीके का परीक्षण शुरू

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here