महाशिवरात्रि को लेकर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

Mahashivratri

प्राचीन शिव मंदिर में श्रद्धालुओं ने किया जलाभिषेक

जुलाना (सच कहूँ न्यूज)। जुलाना में फाल्गुन महाशिवरात्रि को लेकर प्राचीन शिव मंदिर में महिला और पुरुष शिव भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। पूरा मंदिर शिव के जयकारों से गूंज रहा था। जुलाना के शिव मंदिर में फाल्गुन महाशिवरात्रि को लेकर सुबह 5 बजे से ही शिव भक्तों का आना शुरु हो गया था। इसके साथ ही कावड़ लेकर आए हुए कावड़ियों ने भी अपनी पूजा अर्चना शुरु कर दी थी। पूजा अर्चना व हवन यज्ञ के बाद भी कावड़ियों ने जलाभिषेक कर शंकर भगवान से मनोकामना मांगी। इसके बाद जैसे जैसे दिन निकलता रहा वैसे वैसे महिला एवं पुरुष शिव भक्तों की भीड़ बढ़ना शुरु हो गया था। जुलाना का शिव मंदिर प्राचीन मंदिर है।

जुलाना कस्बे के लोगों की मंदिर के प्रति गहरी श्रद्धा व आस्था रही है। इसलिए यहां पर दूर-दूर के गांव से लोग जलाभिषेक करने के लिए पहुंचते है। इसके अलावा मंदिर में व्यवस्था बनाए रखने के लिए मंदिर कमेटी द्वारा कड़े इंतजाम किए गए थे। ताकि कोई भी असामाजिक तत्व यहां पर किसी तरह का हुड़दंग न मचा सके।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।