तारानगर (सच कहूँ/लखजीत)। तारानगर में कांग्रेस पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष व वर्तमान सांसद राहुल गॉंधी (Rahul Gandhi) ने आज तारानगर में आकर कांग्रेस प्रत्याशी नरेन्द्र बुडानियां की जनसभा को सम्बोधित किया। उनके साथ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पीसीसी अध्यक्ष गोविन्द डोटासरा, पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट थे। राहुल गॉंधी अपनी टीम के साथ दोपहर 1.00 बजे हैलिकॉप्टर से तारानगर में बालाजी पक्का जोहड़ा पहूंचे और बालाजी मन्दिर में दर्शन किये तत्पश्चात सूत की माला पहनाकर आए हुए अतिथियों का स्वागत किया गया । Rajasthan Election 2023
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पीसीसी अध्यक्ष गोविन्दसिंह डोटासरा पहुंचे तारानगर
राहुल गॉंधी ने कांग्रेस कोंग्रेस नरेन्द्र बुडानियां के समर्थन में आये हजारो लोगो की जनसभा के सम्बोधन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को जमकर कोसा, गॉंधी ने कहा कि पिछले सालों में भाजपा ने पूरी की पूरी मदद अरबपतियों की है, जितना पैसा मोदी ने अरबपतियों को दिया है उतना पैसा हमारी राज्य सरकारो को गरीब लोगो की जेब में डालना है, ये बात मैने हमारी तीनो राज्यो की सरकार को कहा है। गॉंधी ने कहा कि मोदी अडानी कीे जेब भरने का काम करते आये है, मोदी ने जीएसटी लागू की किसानो को टैक्स देना पड़ रहा है, नोटबन्दी से छोटे व्यापारी समाप्त हो गये। अडानी के पोर्ट, एयरपोर्ट, सीमेन्ट प्लाण्ट, सड़क उनकी, सभी काम अमीर लोगो के लिये है, अडानी पैसा कमाकर विदेशो की कम्पनीयां खरीदने का काम करती है । Rajasthan Election 2023
हम किसानो व मजदूरो की जेब में पैसा डालते है वो इन पैसो को गांवो व शहर में खर्च करता है, इससे राजस्थान की अर्थव्यवस्था सुदृढ होती है। टेलिवेजन के मालिक अरबपति है इसलिये नरेन्द्र मोदी का चेहरा रोज कई बार नजर आता है यदि यही टेलिविजन मजदूर व बेरोजगारों के हाथ में होता तो राहुल गॉंधी का चेहरा नजर आता। राहुल गॉंधी ने कहा कि अडानी व मोदी की सरकार कोई नहीं चाहता । मोदी की गारन्टी का मतलब अडानी की गारन्टी, कांग्रेस का मतलब किसानो, मजदूरो युवाओं की सरकार । राहुल गॉंधी ने राजस्थान सरकार की योजनाऐं बताते हुए कहा कि हम जनहित में अनेक योजनाआऐं धरातल पर उतारेगें।
मोदीजी ने कहा था, अगर कालाधन नहीं मिटा तो मुझे फांसी पर लटका देना
राहुल गॉंधी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी व किसानों ने काले कानून का विरोध किया तो केन्द्र को मजबूर होकर काला कानून वापिस लेना पड़ा, मोदीजी ने नोटबन्दी की लेकिन आम व्यक्ति को कोई फायदा नहीं हुआ, कालाधन नहीं मिटा । मोदीजी ने रोते हुए कहा था कि अगर कालाधन नहीं मिटा तो मुझे फांसी पर लटका देना । कोरोना के समय आम आदमी की मदद करनें की बजाय मोदी ने थाली बजवाई, जबकि राजस्थान में मरीजों की रक्षा हो रही थी फूड पैकेट बंट रहे थे, राजस्थान में हमने ओ.पी.एस पास कर दिया अब कानून बनाने जा रहे है, मोदी पैसा अडानी की जेब में डालते है। भाजपा अंग्रेजी स्कूलो को विरोध करती है जबकि हमने अंग्रेजी स्कूलो का जाल बिछा दिया अंग्रेजी अच्छी होगी तो उसको अच्छा जॉब मिलेगा। राहुल गॉंधी ने कांग्रस पार्टी को भारी बहुमत से जिताने की अपील की
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमने काम की कोई कमी नहीं रखी, बुडानियां ने जो भी विकास के काम मांगे मैने दिये । कुम्भाराम आर्य नहर का अभी 60 किलोमिटर बन चुकी है सरकार रिपीट होने पर बाकी काम भी करवाया जायेगा। अनेक योजनाऐं जनहित में बनाई, सात गारंटी योजनाऐं आमजनता को फायदा पहूंचायेगी । कांग्रेस के राज में गरीब अमीर का खाई नहीं बढेगी। गहलोत ने कहा कि बुडानियां आपका अपना है इनको भारी बहुमत से जीताये, आपके सारे बचे हुए काम होगें। Rajasthan Election 2023
जनसभा में काफी संख्या में कांग्रेस प्रतिनिधि, कार्यकर्ता व हजारो लोग उपस्थित थे
जनसभा को पीसीसी अध्यक्ष गोविन्द डोटासरा, पूर्व मुख्यमंत्री सचिन पायलट, राजगढ से कांग्रेस प्रत्याशी कृष्णा पूनियां, चूरू से कांग्रस प्रत्यासी रफीक मण्डेलिया, वक्फ बोर्ड अध्यक्ष डॉ खानूखान बुधवाली, महिला आयोग अध्यक्ष रेहाना रियाज, पार्लियामेंन्ट प्रभारी राजपाल खरोला, पंचायत समिति प्रधान संजय कस्वां, पालिका अध्यक्ष प्रियंका बानो, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता उमाशंकर शर्मा सात्यूं, चूरू सभापति पायल सैनी, हरीसिंह बेनीवाल, जयदेव सहारण सहित अनेक कांग्रेसी नेताओं ने सम्बोधित किया मंच पर लीलाधर जोशी, युवा नेता हर्ष लाम्बा, जयचन्द शर्मा, भगतसिंह भाकर, रामनिवास महलाना, जीताराम जान्दू, भादरराम ठेकेदार, जासम खोकर, हनुमान सिंह कस्वां चंगोई, मदन पाण्डिया, राजकुमार मुन्दी, पदमाराम प्रजापत, भादरराम नायक, सुशील पारीक बुचावास, सुमेर सिंह सैनी, बाबुहुसैन कुरेशी, पार्षद अदरीस सैयद, पवन योगी, अमित चौधरी, सहित काफी संख्या में कांग्रेस प्रतिनिधि कार्यकर्ता व ग्रामीण व शहर क्षेत्र से आये हजारो लोग उपस्थित थे। Rajasthan Election 2023
यह भी पढ़ें:– MLA Gurmeet Singh Kunnar funeral: स. गुरमीत सिंह कुन्नर की देह पंचतत्व में विलीन