रादौर (सच कहूँ न्यूज)। शनिवार को राशन डिपुओं पर लाभार्थियों की लम्बी कतारें देखने को मिली। दरअसल जनवरी माह में राशन न आने के कारण शनिवार से जनवरी का माह का राशन वितरण का कार्य शुरू किया गया। एक डिपो संचालक लवली गुप्ता ने बताया कि कई लोगों के नए बीपीएल कार्ड बने है, जिसके चलते इस बार राशन वितरण के कार्य में देरी हुई है। उन्होंने बताया कि जनवरी माह का राशन 7 फरवरी तक वितरित किया जाएगा। बीपीएल राशन कार्ड पर प्रति व्यक्ति पांच किलो आटा व एक किलो चीनी प्रति परिवार, जबकि गुलाबी राशन कार्ड धारकों को एक किलो चीनी व 35 किलो आटा प्रति परिवार दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सर्वर में दिक्कत के कारण एक राशन कार्ड धारक को राशन वितरण करने में 15 से 20 मिनट का समय लग रहा है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।