कैराना (सच कहूँ न्यूज)। Kairana News: मोहल्ला छड़ियान में दो दिन पूर्व सीसीटीवी कैमरों को लेकर दो पक्षों के बीच हुए खूनी संघर्ष मामले में पुलिस ने एक-दूसरे के विरुद्ध अभियोग दर्ज किया है। वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। कस्बे के मोहल्ला छड़ियान में अय्यूब ने अपने आवास पर सीसीटीवी कैमरे लगाए हुए है, जिनका पड़ोसी तालिब पक्ष के लोग यह कहकर विरोध करते है कि इन कैमरों का फोकस उनके मकानों पर किया गया है। इसी बात को लेकर विगत रविवार को दोनों पक्षों के बीच खूनी संघर्ष हो गया, जिसमें अय्यूब व उसका पुत्र फैसल तथा दूसरे पक्ष का तालिब गम्भीर रूप से घायल हो गए थे। Kairana News
मामले में दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के विरुद्ध कोतवाली पर तहरीर दी थी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर एक पक्ष के सुक्का, मांगा, आशु, तालिब, भूरा, सलीम उर्फ टीटू व वाजिद निवासीगण मोहल्ला छड़ियान कस्बा कैराना तथा दूसरे पक्ष के अय्यूब, फैसल, सुहैब व ताहिर निवासीगण मोहल्ला छाड़ियान कस्बा कैराना के विरुद्ध सम्बंधित धाराओं में अभियोग दर्ज किया है। वहीं, पुलिस मुकदमा दर्ज करके अग्रिम कार्यवाही में जुट गई है। Kairana News
यह भी पढ़ें:– छक्के जड़ने में हैदराबाद के हैनरिक और चौकों में विराट है अव्वल