पांच किलो हेरोइन सहित क्रॉस बॉर्डर तस्कर लक्खा गिरफ्तार

Amritsar News
Amritsar News : पांच किलो हेरोइन सहित क्रॉस बॉर्डर तस्कर लक्खा गिरफ्तार

हेरोइन की कीमत 35 करोड़, दो अन्य भी पकड़े | Amritsar News

  • स्कूटी की डिक्की में छुपाकर ला रहे थे हेरोइन

अमृतसर (सच कहूँ न्यूज)। Amritsar Police: अमृतसर पुलिस ने सीमा पार मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। क्रॉस बॉर्डर स्मगलर लखविंदर सिंह उर्फ लक्खा को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही काउंटर इंटेलिजेंस के अमृतसर विंग ने भी पांच किलो हेरोइन को जब्त करते हुए तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपी स्कूटर की डिक्की में हेरोइन बॉर्डर से छिपा कर ला रहे थे। Amritsar News

पुलिस ने फिलहाल नए कानून नियम के तहत कार्रवाई करते हुए आरोपी की वीडियोग्राफी कर नई धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी से पूछताछ जारी है। पुलिस कमिश्नर अमृतसर रणजीत सिंह ढिल्लों ने बताया कि लखविंदर लक्खा को खेमकरण से गिरफ्तार किया गया गया है। वह खेप को लेकर अमृतसर आ रहा था। डीजीपी पंजाब गौरव यादव की तरफ से जारी जानकारी के अनुसार, पहले मामले में अमृतसर कमिश्नरेट पुलिस ने लखविंदर उर्फ लक्खा को गिरफ्तार किया है, जो मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त था। पाक स्थित ड्रग तस्कर के संपर्क में था और उसी से लगातार हेरोइन की खेप मंगवा रहा था। जबकि दूसरे मामले में सरहदी गांव रणिके से तीन आरोपियों को पकड़ा गया है, जो पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए मंगवाई गई खेप को लेकर पहुंचे थे।

तरनतारन से जब्त की गई हेरोइन | Amritsar News

अमृतसर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर तरनतारन के खेमकरण से 5 किलो हेरोइन बरामद की है। इसकी कीमत 35 करोड़ रुपए बताई जा रही है। पाकिस्तान से ड्रग्स लाने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया जाता था। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है और उसके बैकवर्ड और फॉरवर्ड लिंकेज के बारे में जानकारी हासिल की जा रही है।

यह भी पढ़ें:–गांव नंगथला की साध-संगत ने घायल के इलाज के लिए की आर्थिक मदद

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here