मोहाली पुलिस ने 13 आरोपियों को किया गिरफ्तार | Fraud
- आरोपियों से तीन करोड़, 7 लाख तीस हजार रुपए की नकदी बरामद
- 14 मोबाइल फोन, 3 वायरलेस फोन व एक फॉर्च्यूनर गॉडी भी पकड़ी
मोहाली (सच कहूँ न्यूज)। जिला पुलिस एसएएस नगर ने एक धोखाधड़ी गिरोह का पदार्फाश किया है जिसमें कुछ भोले-भाले लोगों से एलआईसी के बकाया का भुगतान करने के बदले मोटी रकम लूट रहे थे। कुलदीप सिंह चहल, आईपीएस, वरिष्ठ कप्तान पुलिस, जिला एसएएस नगर ने कहा गया कि कुछ अज्ञात व्यक्ति पंजाब सहित कई राज्यों के बुजुर्ग व्यक्ति थे, वे कई सरकारी विभागों से सेवानिवृत्त भी हैं, को बकाए के भुगतान के लिए उनसे बड़ी रकम इकट्ठा करके हहहआरोपियों ने धोखाधड़ी करने वाले गिरोह के 13 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से 37,30,000 रुपये/ नकदी, 14 मोबाइल फोन, 03 वायरलेस फोन, 12 चेकबुक, 01 फॉर्च्यूनर गॉडी, पकड़ने में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।
उन्होंने कहा कि इस तरह की धोखाधड़ी के पीड़ितों से शिकायत मिलने के बावजूद जांच के बाद मामला दर्ज किया गया था। मामले की जांच रुपिंदरदीप कौर सोही, पीपीएस, उप-कप्तान, पुलिस साइबर अपराध द्वारा की जा रही है। जाँच के दौरान उन्होंने अपनी टीम के साथ दोषियों के संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी कर 07 सितंबर, 2019 को दिल्ली से गिरफ्तार किया था, जो फिलहाल न्यायिक रिमांड के तहत पटियाला और रूपनगर की जेलों में बंद हैं।
कॉल सेंटर में बैठकर बुजुर्ग लोगों को दे रहे थे धोखा | Fraud
- आरोपी अपने गिरोह के साथ दिल्ली के एक कॉल सेंटर में बैठकर बुजुर्ग लोगों को धोखा दे रहे थे।
- गिरफ्तार लोगों की प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि आरोपी ने अपने गिरोह के अन्य सदस्यों
- के साथ पंजाब और बाहरी राज्यों में भोले-भाले व बुजुर्गों को निशाना बनाते थे
- फिर उन्हें एलआईसी के प्रीमियम की बकाया राशि का लालच देकर उनसे विभिन्न खातों में पैसे ट्रांसफर करवा लेते थे
- लेकिन बदले में उन्हें पॉलिसी का कोई भी कागजात नहीं देते थे।
ठगी के शिकार लोगों द्वारा उनसे पॉलिसी संबंधी पूछने पर टालमटोल करते रहे और बाद में फोन बंद कर दिया। इस प्रकार इन अपराधियों ने अकेले पंजाब में करोड़ों रुपये की ठगी की है। गिरफ्तार लोगों के विभिन्न बैंक खातों में 7,00,000/ – रुपये की राशि जमा कर दी गई है। आरोपी से और पूछताछ की जा रही है। मामले की जांच की जा रही है।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करे।